मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान पुलिस से झड़प में शामिल महिलाओं को लेकर राजनीति तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस घटना को प्रमुखता से उठाते हुए महिलाओं का समर्थन किया है। सपा के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इन महिलाओं को सम्मानित करने की घोषणा की है। आज काकरोली में सपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद कादिर राणा और सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने झड़प में शामिल महिलाओं से मुलाकात की।
यूपी की नौ विधानसभा सीटो पर 49.3 फीसदी मतदान, कई जगहों से बवाल और हंगामे की आई खबरें
जिया चौधरी ने कहा, “जिन दोनों महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ आवाज उठाई, उन्हें समाजवादी पार्टी समर्थन देगी। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनसे मुलाकात कर उन्हें सम्मानित करेंगे।”
मीरापुर में मुस्लिम बाहुल्य गांवों में पुलिस ने बजाये लट्ठ, प्रशासन पर लगाए गए गंभीर आरोप !
मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान ककरौली इलाके में पुलिस और मतदाताओं के बीच झड़प हुई थी। झड़प के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसमें महिलाओं को पुलिस के खिलाफ विरोध करते देखा गया। सपा का आरोप है कि पुलिस ने सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में मतदान को प्रभावित करने का प्रयास किया और महिलाओं के साथ अभद्रता की।