मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान पुलिस से झड़प में शामिल महिलाओं को लेकर राजनीति तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस घटना को प्रमुखता से उठाते हुए महिलाओं का समर्थन किया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इन महिलाओं को सम्मानित करने की घोषणा की है। आज ककरौली में सपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद कादिर राणा और सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने झड़प में शामिल महिलाओं से मुलाकात की।
अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों के बीच अमिताभ ने तोड़ी चुप्पी, बोले – ‘अटकलें तो अटकलें ही हैं’
ककरौली में हुई पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ रोष भड़क गया है। गुरुवार को ककरौली पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता ग्रामीणों से मिले व न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही इंस्पेक्टर की पिस्तौल का सामना करने वाली महिला तोहिदा की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सम्मानित कराने की घोषणा की।
अदाणी को लगा एक और बड़ा झटका, केन्या ने एयरपोर्ट प्रोजेक्ट समेत 700 मिलियन डॉलर का डील किया रद्द
ककरौली गांव सहित अन्य कुछ मुस्लिम बाहुल्य गांव के ग्रामीणों ने पुलिस पर वोट न डालने देने के आरोप लगाये। पुलिस के रवैये को लेकर मुस्लिम समाज मे भारी रोष व्याप्त है। गुरुवार को सपा नेता कादिर राणा व जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एक प्रतिनिधि मंडल के साथ ककरौली पहुंचे जहां ग्रामीणों ने अपनी व्यथा सुनाई।
यूपी की नौ विधानसभा सीटो पर 49.3 फीसदी मतदान, कई जगहों से बवाल और हंगामे की आई खबरें
कादिर राणा ने कहा कि कानून के विरुद्ध बैरिकेटिंग कर मतदाताओं के रास्ते बंद कर दिये गये ,फर्जी झगड़ा दिखाकर सैंकड़ों निर्दोष लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया। वह पीडि़तों को न्याय दिलाने के लिए उच्चतम न्यायलय तक भी जाना पड़ेगा तो वह जाएंगे। यह चुनाव नहीं लोकतंत्र की हत्या की गईं।
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
उन्होंने कहा कि दोषी अधिकारियों का डिफेन्स किया जा रहा है। प्रशासन ने सत्ता के प्रत्याशी का समर्थन किया। इससे तो अच्छा था वह हमारी प्रत्याशी सुम्बुल राणा का पर्चा ही निरस्त कर देते। वह चुनाव आयोग मे इसकी शिकायत करेंगे।
काकरोली के थाना प्रभारी ने दिखाई थी रिवाल्वर, ब्राह्मण सभा करेगी सम्मानित
जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को मतदान करने से रोका गया। अगर मुसलमानो को वोट डालने का अधिकार ही नहीं देना है तो मतदाता सूची मे उनका नाम भी न रखे। एक तरफ मतदान प्रतिशत बढ़ाने को प्रशासन बड़ी रकम को प्रचार में खर्च करता है, दूसरी ओर वोट डालने का अधिकार ही छीन लिया जा रहा है।
जिया चौधरी ने कहा, “जिन दोनों महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ आवाज उठाई, उन्हें समाजवादी पार्टी समर्थन देगी। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनसे मुलाकात कर उन्हें सम्मानित करेंगे।”
मीरापुर में मुस्लिम बाहुल्य गांवों में पुलिस ने बजाये लट्ठ, प्रशासन पर लगाए गए गंभीर आरोप !
उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर की पिस्तौल का सामना करने वाली बहादुर महिला तोहीदा को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा सम्मानित कराया जायेगा। मौलाना नजर ने कहा कि हार जीत से बड़ा लोकतंत्र और इंसाफ है। सरकार के इशारे पर प्रशासन ने जो लज्जित कार्य किया है उसकी जितनी निंदा की जाये कम है।