मुज़फ्फरनगर- मीरापुर उपचुनाव में मतदान के दिन ककरौली में दो राजनीतिक दलों के समर्थको द्वारा आपस में झगडऩे व रास्ता बंद करने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं सहित 28 व्यक्तियों को नामजद कर सैंकड़ों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस की कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।
कादिर राणा बोले- इससे तो सुम्बुल का पर्चा ही निरस्त कर देते अफसर, महिला को सम्मानित करेंगे अखिलेश !
ककरौली थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि बुधवार को ककरौली गांव में बस स्टैंड के पास एक गली में समाजवादी पार्टी व एआईएमआईएम के समर्थक अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष मे वोट करने को आपस में झगड़ा कर रहे थे। शान्ति क़ायम करने के उद्देश्य से पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया किन्तु आरोपियों ने आक्रमक होकर पुलिस पर ही पथराव कर दिया और सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया, जिसमें तीन पुलिस कर्मी घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों के द्वारा पुलिस पार्टी पर आक्रोशित होकर समय करीब 9:30 बजे सुबह सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए एक राय होकर गाली गलौज देते हुए हमला करने का प्रयास करते हुए जान से मारने की नीयत से हमला किया गया।
मिथलेश पाल का फोटो छपी पर्ची बांट रहे थे बीएलओ, सपा ने की कई बूथों पर पुनर्मतदान की मांग
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों पार्टी के समर्थक आरोपियों शेर अली, शाह आलम, दानिश,मट्टू, गुड्डू, जब्बार, शाहनवाज, शाहवेज़, अव्वलीन, सद्दाम, शादाब, अजीम, औरंगज़ेब, गुलशेर, शाह नजर, जावेद, प्रवेज, कय्यूम, इनाम, सलमान सद्दाम, अनीस, मौसम, नजर व महिला सुल्ताना, तोहिदा, तंज़ीला सहित 110 से 120 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी अमल मे लाई जायेगी।
भोपा सीओ डॉ. रवि शंकर ने मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान 20 नवंबर को हुई हिंसक घटना पर जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में मतदान प्रक्रिया चल रही थी, जब कुछ लोगों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में झगड़ा शुरू कर दिया। वही झड़प के बाद पुलिस ने 28 नामजद और 100-120 अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं।
मीरापुर उपचुनाव: जीवनपुरी में सबसे ज्यादा और किशनपुर के बूथ पर पड़े सबसे कम वोट
सीओ ने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। हंगामा कर रहे लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान कुछ लोगों ने रोड पर जाम लगाने का भी प्रयास किया। इस संबंध में प्रावधान 109, 115, 121, 125, 190, 191, 223, 351 और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इन धाराओं में शामिल आरोप गंभीर हैं, जिनमें सार्वजनिक शांति भंग करना,सरकारी कार्य में बाधा डालना,झगड़ा और दंगा करना,शारीरिक हमला करना। बताया कि घटना स्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। दोषियों की पहचान के लिए यह फुटेज महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
सीओ ने बताया कि ककरौली मे पुलिस टीम पर पथराव करने वाले व मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास करने वाले 28 नामज़द सहित 110 से 120 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पथराव की घटना मे थाना प्रभारी निरीक्षक सहित तीन पुलिस कर्मी घायल हो गये। पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया। सीसीटीवी फुटेज की सहायता लेकर व चश्मदीद से पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मुज़फ्फरनगर के ककरौली के थाना प्रभारी ने दिखाई थी रिवाल्वर, ब्राह्मण सभा ने किया सम्मानित
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने बुधवार देर रात सपा के 15 तथा एआईएमआईएम के 10 नामजद और 90 से ज्यादा अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास), 115 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 121 (सरकारी काम में बाधा डालना), 125 (किसी व्यक्ति की जान या सुरक्षा को जानबूझकर खतरे में डालना), 131 (किसी व्यक्ति पर गंभीर और अचानक उकसावे के अलावा हमला करने या आपराधिक बल का इस्तेमाल) के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एसपी देहात का कहना है कि सपा और एआईएमआईएम के कार्यकर्ता वोट डालने को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे। पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पक्षों के आरोपियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। भीड़ के हमले में एसओ राजीव शर्मा ,उनके हमराह 714 विकास कुमार व शैलेन्द्र भाटी व नवीन पवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया और दोनों तरफ से ट्रैफिक जाम हो गया व वाहनों में बैठे महिलाएं बच्चे डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगे। पुलिस पार्टी के द्वारा दोनों पक्षों को हल्का बल प्रयोग कर तितर-बितर कर दिया गया।
मुजफ्फरनगर में AIMIM प्रत्याशी ने उपचुनाव को लेकर की दोबारा मतदान की मांग, DM को सौंपा शिकायती पत्र
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सपा कार्यकर्ता शेरअली पुत्र शरीफ,शाहआलम पुत्र सुल्तान,ताजिन पुत्र याकूब,मट्टू पुत्र अनवर,गुड्डू पुत्र जाकिर,जफर पुत्र शरीफ,शाहनवाज पुत्र हसीन,साजिद पुत्र सुल्तान,श्रीमती सुल्ताना पत्नी नामालूम,अब्दुल्ला पुत्र अब्दुल समद,श्रीमती रहीदा पत्नी अब्दुल समद,श्रीमती तंजीला पत्नी मुखफैद,सदाम पुत्र जरीफ,साबिर पुत्र जरीफ,औरेन्ज पुत्र गुलशेर समस्त निवासीगण ग्राम व थाना ककरौली और इनके अन्य साथी 60-70 को नामजद किया है।
मुज़फ्फरनगर में युवक ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, पत्नी को जिंदा जलाकर मारने के प्रयास का था आरोप
पुलिस ने द्वितीय पक्ष एआइएमआइएम पार्टी के अजमी पुत्र अब्दुल,दीपू पुत्र हामिद,गुलशेर पुत्र नामालूम,शाहनवाज पुत्र मौलवी अमीन,जावेद पुत्र जाकिर,परवेज पुत्र अनवर,कासिफ पुत्र मोसा,इनाम पुत्र इंजार,सलमान पुत्र इस्तकार,मद्दन पुत्र सलीम समस्त निवासीगण ग्राम व थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर व इनके अन्य साथी 40-50 नाम पता अज्ञात को नामजद किया है।
बंसल ने बताया कि इसके अलावा उपरोक्त सभी पर 132 (किसी सरकारी कर्मचारी को उसके काम करने से रोकने के लिए बल प्रयोग करना) 190 (गैर कानूनी तरीके से भीड़ जुटाना), 191 (दंगा), 223 (सरकारी आदेशों का पालन न करना), 351 (किसी व्यक्ति के सम्मान को नुकसान पहुंचाना) और 352 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान करना) के आरोप भी दर्ज किए गए हैं।