Thursday, January 23, 2025

अडाणी केस के चक्कर में टूटा शेयर बाजार, निवेशकों को 1 दिन में 5.35 लाख करोड़ का घाटा

नई दिल्ली। अमेरिकी अदालत में अडाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडाणी पर लगे आरोपों की वजह से घरेलू शेयर बाजार आज बड़ी गिरावट का शिकार हो गया। हालांकि अडाणी ग्रुप द्वारा आरोपों के संबंध में दी गई सफाई के बाद शेयर बाजार की स्थिति में मामूली सुधार भी हुआ, लेकिन बाजार पर लगातार दबाव बना रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.54 प्रतिशत और निफ्टी 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

कादिर राणा बोले- इससे तो सुम्बुल का पर्चा ही निरस्त कर देते अफसर, महिला को सम्मानित करेंगे अखिलेश !

आज के कारोबार के दौरान एनर्जी, मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली होती रही। इसके साथ ही पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और एफएमसीजी इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर आईटी, रियल्टी, हेल्थ केयर और टेक इंडेक्स बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.67 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

बुलंदशहर सड़क हादसे में देवरानी-जेठानी समेत 4 की मौत, हल्दी रस्म से लौट रही थी

आज शेयर बाजार में आई गिरावट के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 425.31 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 430.66 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 5.35 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

मुज़फ्फरनगर में मनचले से परेशान छात्रा ने छोड़ा स्कूल जाना, पीड़ित पिता ने पुलिस से मांगी मदद

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,065 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,235 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,737 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 93 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,479 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 712 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,767 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 10 शेयर बढ़त के साथ और 20 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान में और 30 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

मुज़फ्फरनगर में युवक ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, पत्नी को जिंदा जलाकर मारने के प्रयास का था आरोप

बीएसई का सेंसेक्स आज 132.73 अंक की मजबूती के साथ 77,711.11 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण पहले आधे घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 908.38 अंक टूट कर 775.65 अंक की कमजोरी के साथ 76,802.73 अंक तक गिर गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिसकी वजह से इस सूचकांक की स्थिति में सुधार होने लगा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 353.06 अंक की रिकवरी करके 422.59 अंक की गिरावट के साथ 77,155.79 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

ककरौली में पथराव मामले में सपा और AIMIM के 28 कार्यकर्ता नामजद, सैंकड़ों अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज

सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 30.05 अंक की कमजोरी के साथ 23,488.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण थोड़ी ही देर में ये सूचकांक 255.35 अंक फिसल कर 23,263.015 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि सुबह 10 बजे के पहले ही खरीदारों ने बाजार में लिवाली भी शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होने लगा। हालांकि आज बाजार का मूड इस कदर बिगड़ा हुआ था कि खरीदारों की कोशिश के बावजूद ये सूचकांक लगातार लाल निशान में ही कारोबार करता रहा। दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद ये सूचकांक निचले स्तर से 86.75 अंक की रिकवरी करके 168.60 अंक की गिरावट के साथ 23,349.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

मिथलेश पाल का फोटो छपी पर्ची बांट रहे थे बीएलओ, सपा ने की कई बूथों पर पुनर्मतदान की मांग

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 3.44 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.72 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.26 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.06 प्रतिशत और एचसीएल टेक्नोलॉजी 0.87 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर अडाणी एंटरप्राइज 22.61 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 13.57 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 2.95 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.88 प्रतिशत और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!