Sunday, December 22, 2024

मुज़फ्फरनगर में मनचले से परेशान छात्रा ने छोड़ा स्कूल जाना, पीड़ित पिता ने पुलिस से मांगी मदद

मुज़फ्फरनगर- उत्तर प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा के दावों के बीच मनचले से परेशान होकर एक छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। छात्रा के परेशान पिता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

कादिर राणा बोले- इससे तो सुम्बुल का पर्चा ही निरस्त कर देते अफसर, महिला को सम्मानित करेंगे अखिलेश !

ज़िले में पुलिस के एंटी रोमियो अभियान के ठंडा पड़ते ही शोहदों ने सिर उठाना शुरू कर दिया है। आरोप है कि एक शोहदे की हरकतों से परेशान छात्रा ने कॉलेज जाना बंद कर दिया है। पीडि़ता के पिता ने थाने में तहरीर देकर शोहदे के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग पुलिस से की है।

मिथलेश पाल का फोटो छपी पर्ची बांट रहे थे बीएलओ, सपा ने की कई बूथों पर पुनर्मतदान की मांग

जानकारी के अनुसार गांव भैंसी निवासी सतवीर सैनी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि पड़ौस में रहने वाले दबंग प्रवृति के युवक ने उसकी पुत्री को परेशान कर रखा है। स्कूल आते जाते समय भी दबंग युवक उसकी पुत्री का पीछा करता है। दबंग युवक की दहशत के चलते उसकी पुत्री ने कॉलेज जाना बंद कर दिया है।

मीरापुर उपचुनाव: जीवनपुरी में सबसे ज्यादा और किशनपुर के बूथ पर पड़े सबसे कम वोट

कई दिन पूर्व दबंग युवक ने घर में घुसकर उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। पता चलने पर विरोध करने पर दबंग युवक ने जान से मारने की धमकी दी।

सतबीर ने बताया कि दबंग युवक के घर में घुसने की हरकत गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सतबीर से तहरीर लेकर पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय