Friday, May 23, 2025

मुजफ्फरनगर में वन स्टॉप सेंटर मैनेजर पर धोखाधड़ी का आरोप, नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी

मुज़फ्फरनगर। जिले में संचालित वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर पर एक महिला ने नौकरी के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर हंगामा किया। आरोप लगाने वाली महिला ने दावा किया कि मैनेजर ने उसे सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे वसूले, लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही पैसे लौटाए गए।

मुजफ्फरनगर में बारात में डीजे पर हुआ बवाल,शादी समारोह में बज रहे डीजे को दूसरे सम्प्रदाय के लोगों ने फेका

आरोप लगाने वाली महिला दीपा रानी का कहना है कि वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर पूजा नरूला पहले उसके मकान में किराएदार के रूप में रह रही थीं। इसी दौरान उन्होंने उसे सरकारी नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया और 1.5 लाख रुपये ले लिए। बाद में पूजा ने कथित रूप से फर्जी कागजात तैयार कर मकान पर कब्जा करने की कोशिश की। जब दीपा ने इसका विरोध किया तो पूजा ने उसे ब्लैंक चेक के जरिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

राष्ट्रीय लोक दल को लगा बड़ा झटका, राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए सपा में शामिल

दीपा रानी ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने स्थित महिला हेल्पलाइन कार्यालय में पहुंचकर हंगामा किया और पूजा नरूला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उसने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वह कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू करेगी।

मुजफ्फरनगर में कलयुगी बेटे ने जिसकी अंगुली पकड़कर चलना सीखा, उसकी ही बेरहमी से की हत्या

वहीं, वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर पूजा नरूला ने दीपा के सभी आरोपों को झूठा और मनगढ़ंत बताया है। उन्होंने कहा कि दीपा रानी ने स्वयं उन्हें मकान बेचने की बात कही थी, जिसके एवज में वह 3 लाख रुपये नगद दे चुकी हैं और रसीद भी ले चुकी हैं। पूजा ने बताया कि अब जब उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो दीपा रानी ने उन पर झूठे आरोप लगाने शुरू कर दिए।

मुज़फ्फरनगर में परिवार गया डॉक्टर के यहां, चोरों ने घर से उड़ा लिया लाखों का माल

उन्होंने कहा कि “मैं नौकरी दिलवाने का काम नहीं करती। दीपा की शैक्षिक योग्यता किसी सरकारी नौकरी के योग्य नहीं है। यह पूरा विवाद सिर्फ मकान के लेन-देन को लेकर है, जो कोर्ट में विचाराधीन है। जब कोर्ट से अमीन जांच करने आया तो दीपा ने उससे भी अभद्रता की थी। इसके खिलाफ पहले से पांच मुकदमे चल रहे हैं।

मुज़फ्फरनगर में नगरपालिका कर्मचारी की बहु ने लगाई फांसी, पति-पत्नी में थी अनबन

पूजा नरूला पर इससे पहले भी शोषण और भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। हाल ही में उसके खिलाफ जांच भी हुई थी। इस जांच में कर्मचारियों ने भी शोषण के आरोप लगाये थे। मुजफ्फरनगर के सांसद हरेन्द्र मलिक ने भी वन स्टॉप सेंटर में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा था। पीडित महिला जब शिकायत को लेकर जिला प्रोबेशन कार्यालय पहुंची, तो अधिकारियों ने बात करने से इंकार कर दिया। जिला प्रोबेशन अधिकारी मीडिया से बात करने से भी बचते नजर आये। मीडिया के सवालों से पहले ही वे कार्यालय छोडकर चले गये।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय