मुजफ्फरनगर -ज़िले के थाना भोपा के गांव नंगला बुज़ुर्ग मे प्रजापति समाज की युवती की शादी समारोह मे बज रहे डी जे का विरोध कर मुस्लिम परिवार के सदस्यों ने जबरदस्ती बंद कराने का प्रयास किया। जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया।
मुज़फ्फरनगर में चोरों का आतंक, चेयरमैन के यहाँ भी धावा बोला, कई अन्य जगह किया हाथ साफ़
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की । पीड़ित ने मारपीट का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साम्प्रदायिक तनाव के दृष्टिगत गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
मुज़फ्फरनगर में डीएम-डीआईजी ने किया जिला जेल का निरीक्षण, नहीं मिला कुछ आपत्तिजनक !
भोपा थाना क्षेत्र के गांव बंगला बुजुर्ग नया गांव में वेदपाल प्रजापति की पुत्री की बारात शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कुटबी से आई हुई थी।घर की संकरी गली से बाहर पूर्व प्रधान जानू के खाली प्लाट मे टेंट लगा था और डीजे बज रहा था कि पड़ौस के ही एक मुस्लिम परिवार के सदस्यों ने डी जे बजने का विरोध करना शुरू कर दिया तथा तैश में आकर बज रहे डी जे के कॉलम को फेंक दिया। जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया।
मुज़फ्फरनगर में बिजली विभाग के जेई का कारनामा, पैसे लेकर दे दिए अवैध कनेक्शन, जांच शुरू
आरोप है कि ज़बरदस्ती डी जे बंद कराने वालों ने मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करते हुए घटना की जानकारी की।
पीड़ित वेदपाल प्रजापति ने पड़ौस के तीन व्यक्तियों के खिलाफ डी जे फेंकने व मारपीट करने तथा बारात न चढ़ने देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
वेदपाल के पुत्र राहुल प्रजापति ने बताया कि गुरुवार की सुबह डीजे को बजाने की तैयारी की जा थी कि पड़ौस के ही व्यक्तियों ने डीजे बजाने का विरोध करंते हुए डीजे का सामान उठाकर फेंक दिया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्राधिकारी भोपा डॉ रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।