नोएडा। किसान नेता एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर आज कृषि विज्ञान केंद्र छौलस में किसान सम्मान दिवस व किसान मेले का आयोजन किया गया।
यूपीपीएससी पीसीएस 2024: मुजफ्फरनगर में शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए कड़े प्रबंध,पुलिस-प्रशासन अलर्ट
कृषि विज्ञान केंद्र छौलस के परिसर में आयोजित किसान सम्मान दिवस की अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप सिंह परमेश द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख दादरी विजेन्द्र सिंह भाटी रहे। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक कुंवर घनश्याम ने स्व. चौधरी चरण सिंह के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से चर्चा की। डा. विनीता सिंह ने महिला सशक्तिकरण, डा. बोनिका पंत ने मत्स्य पालन, डा. मोहन सिंह द्वारा मृदा परीक्षण एवं डा. सुनील प्रजापति द्वारा उद्यान फसलों की तकनीकी जानकारी से कृषकों को अवगत कराया गया।
मुज़फ्फरनगर में साले ने साथियों से करा दी जीजा की पिटाई,ससुराल वालों से चल रहा है झगड़ा
वहीं जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। डा. एके द्विवेदी ने पशुपालन विभाग के विभिन्न योजनाओ के बारे में, सहायक उद्यान निरीक्षक रिचा शर्मा ने उद्यान विभाग से द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की, मत्स्य निरीक्षक निपाठी ने मत्स्य विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं, सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) आलोक रंजन ने कृषकों को विभाग द्वारा दी जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इसके अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक इफको डा. बीएस चौधरी ने कृषको को नैनो यूरिया प्रयोग करने की जानकारी दी। देवेन्द्र चौधरी ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री के साथ बिताये गये अपने अनुभवों को किसानों के साथ साझा किया।
मुज़फ्फरनगर में दबंग युवक ने अवैध हथियार के साथ फोटो भेजकर युवक को दी धमकी
उप कृषि निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा 50 किसानों को शाल, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार स्वरुप धनराशि डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर केन्द्र प्रभारी डा. विपिन कुमार, अम्बा प्रकाश शर्मा, राजकरण सिंह, विमला देवी, संजय सिह, जितेन्द्र सिंह, ओमवीर सिंह, जयप्रकाश, संतराम, समय सिंह, संदीप कुमार, सुमन देवी, प्रेमवती सहित अन्य उपस्थित रहें।