नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में ग्राम हबीबपुर स्थित कूलर बनाने वाली ओशियन मोल्ड प्लास्ट नामक कंपनी में आज दोपहर को अचानक आग गई। हवा के चलते आग आस-पास की कंपनियों में भी फैल गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस व अन्य अन्य 3 थाना प्रभारी मय पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं।
जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में प्लास्टिक के कूलर बनाने वाली ओशियन मोल्ड प्लास्ट नामक कंपनी में अज्ञात कारणों के चलते आज दोपहर को भीषण आग लग गई। आग के कारण चारों तरफ धुआं फैल गया और आसपास के लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की 26 गाड़ियां आग पर आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। कंपनी में लगी आग का धुंआ कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा है। आग में किसी के फंसे होने या हताहत होने की अबतक कोई सूचना नहीं है। आग कैसे लगी, फायर विभाग के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं।
सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल दो फायर टेंडर को आग पर काबू करने के लिये भेजा गया, लेकिन आग काफी भीषण थी. जिसे देखते हुए 6 फायर टेंडर और भेजे गये और लेकिन आग की भयावता को देख अन्य स्थानों से मिलाकर 26 फायर टेंडर बुलाये गये है, और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आग में किसी के फंसे होने या हताहत होने की अब तक कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रांरम्भिक जांच से वायरिंग में फाल्ट होने की वजह से आग लगने की आशंका है लेकिन आग पूरी तरह से बुझ जाने के बाद सभी बिंदुओं पर जांच कर आग लगने के कारणों और नुकसान का आंकलन किया जायेगा।