Saturday, February 22, 2025

यूपीपीएससी पीसीएस 2024: मुजफ्फरनगर में शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए कड़े प्रबंध,पुलिस-प्रशासन अलर्ट

मुजफ्फरनगर। जनपद में यूपीएससी पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा 22 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई। यूपीएससी पीसीएस परीक्षा को पारदर्शी, निष्पक्ष, नकल विहीन, सकुशल तथा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने सुरक्षा की दृष्टिगत परीक्षा केंद्र जय हिन्द इंटर कॉलेज चरथावल व जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज प्रेमपुरी का निरीक्षण किया।

यूपी में 15 आईपीएस अफसरों का तबादला, अजय पाल और वृंदा शुक्ला समेत 10 ज़िलों के पुलिस कप्तान बदले

परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सीसीटीवी कैमरों, जैमर, बायोमैट्रिक स्कैनर, मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा केन्द्र पर शौचालय, पेयजल, अभ्यर्थियों के मोबाइल, बैग इत्यादि जमा करने की व्यवस्था को चेक किया गया।

मुजफ्फरनगर में प्रेमिका ने काटा प्रेमी का गुप्तांग, प्यार में दिए धोखे का अंजाम, अस्पताल में भर्ती

परीक्षा देने आए सभी अभ्यर्थियों की विधिवत चेकिंग व प्रवेश पत्र सत्यापन होने के उपरान्त ही प्रवेश दिया गया। किसी भी अभ्यर्थी को कोई इलैक्ट्रानिक डिवाइस परीक्षा केंद्र में नहीं ले जाने दी गई।  यूपीएससी पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कडे सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से गहन निगरानी की गयी।

भारतीय किसान यूनियन ने सिवाया टोल कराया फ्री, टोलों को अवैध वसूली पर जताया ऐतराज

परीक्षा के दौरान परीक्षा हॉल तथा परिसर में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल न हो सके इसके लिए जैमर लगाए गये थे और परीक्षा के दृष्टिगत विभिन्न प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती की, प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा केंद्र पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गयी तथा परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को ट्रैफिक की समस्या न हो, इसके लिये ट्रैफिक पुलिस की भी तैनाती की गई थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय