मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फरमान त्यागी के नेतृत्व में किसानों का जत्था काफिले के रूप में मुजफ़्फरनगर से सिवाया टोल पर पहुंचा और धरना देकर 1 घन्टा टोल को फ्री किया गया।
यूपी में 15 आईपीएस अफसरों का तबादला, अजय पाल और वृंदा शुक्ला समेत 10 ज़िलों के पुलिस कप्तान बदले
भारतीय किसान यूनियन एकता मुजफ़्फरनगर जिला अध्यक्ष शुजाअत राणा ने बीते माह केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को सम्बोधित एक छ: सूत्रीय ज्ञापन सिवाया टोल पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर टोल मैनेजर को सौंपा था जिसमे किसानों एव जनहित की मांगे थी, पूरी नही होने पर टोल फ्री करने की चेतावनी भी दी गई थी।
मुजफ्फरनगर में प्रेमिका ने काटा प्रेमी का गुप्तांग, प्यार में दिए धोखे का अंजाम, अस्पताल में भर्ती
आज के धरने को भारतीय किसान यूनियन एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फरमान त्यागी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राव सद्दाम अली प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक रईस चौधरी, हरिद्वार जिला अध्यक्ष सोनू त्यागी, प्रदेश उपाध्यक्ष आसिफ अंसारी, भारतीय किसान यूनियन एकता जिला अध्यक्ष मुजफ़्फरनगर शुजाअत राणा और भारतीय किसान यूनियन इंडिया राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिंदर पहलवान ने मुख्य रूप से सम्बोधित किया।
लखनऊ में “सनातन विराट त्यागी ब्राह्मण भूमिहार महाकुंभ 2024” का भव्य आयोजन
सिवाया टोल पर पहुंचकर सैकड़ो की संख्या में यूनियन के पदाधिकारियों और किसानों ने धरना दिया। धरने के दौरान एक घंटा टोल को फ्री किया गया,इस दौरान सिवाया टोल प्रबंधक धरने के बीच पहुंचे। प्रबन्धक से राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फरमान त्यागी एवं मुनींद्र पहलवान ने बीते माह शुजाअत राणा जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर द्वारा दिए गए ज्ञापन की
साप्ताहिक राशिफल – 23 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 तक
जानकारी चाही गई, इस पर टोल प्रबन्धक ने एनएचएआई को ज्ञापन भेजने और वहां से कोई जवाब नही आने की बात कही गई, एक सात सूत्रीय ज्ञापन छपार टोल, सिवाया टोल और काशी टोल प्लाजा, पर प्रबन्धक को किसानों एवंम जनहित की मांगों को लेकर सौंपा गया।
इस ज्ञापन में मांगे पूरी नही होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई, इस दौरान निखिल मित्तल, नासिर खान, अब्दुल वहाब, फैसल, शाहनवाज, पंकज सैनी, हाजी मेहताब, इंतज़ार, जाहिद उपस्थित रहे।