मुजफ्फरनगर। खालापार थाना क्षेत्र के मीनाक्षी चौक स्थित नगरपालिका के एक सरकारी क्वार्टर में समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान ज्योति उर्फ दीपा के रूप में हुई है। घटना के वक्त उसके दो छोटे बच्चे घर में मौजूद थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मीनाक्षी चौक के पास स्थित नगरपालिका के सरकारी क्वार्टर में दीपक अपनी पत्नी ज्योति उर्फ दीपा के साथ रहता है। दीपक की मां नगरपालिका में चपरासी के पद पर कार्यरत है। गुरुवार को घर पर ज्योति अपने दो बच्चों के साथ मौजूद थी। उसने रसोई में छत से कुंडे से फांसी लगा ली। काम से वापस लौटी सास ने देखकर पुलिस व अपने बेटे को जानकारी दी।
खालापार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि पति पत्नी के बीच अनबन रहती थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। इस संबंध में थाने पर तहरीर नही आयी है।
मृतका के पति दीपक ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से घरेलू विवाद चल रहा था और अक्सर झगड़े होते रहते थे। गुरुवार को जब मां काम से घर लौटीं, तो उन्होंने बहू को रसोई की छत से लटका पाया। इसके बाद तुरंत पुलिस और उन्हें सूचना दी गई।
सोने की कीमत में बड़ी गिरावट, 93,500 के नीचे पहुंचा दाम
मृतका समाजवादी पार्टी महिला सभा की सक्रिय कार्यकर्ता थी। हाल ही में हुए पहलगाम हमले के विरोध में आयोजित कैंडल मार्च में भी वह शामिल हुई थी।
गंगा एक्सप्रेसवे पर फाइटर जेट्स ने किया ‘टच एंड गो’ रिहर्सल, दिखाई अपनी ताकत
सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि गुरुवार देर शाम महिला द्वारा फांसी लगाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी मृतका के परिजनों से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।