Sunday, December 22, 2024

मीरापुर उपचुनाव: जीवनपुरी में सबसे ज्यादा और किशनपुर के बूथ पर पड़े सबसे कम वोट

मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान में जीवनपुरी सबसे आगे और किशनपुर सबसे पीछे रहा। क्षेत्र में ठाकुर समाज के गांव में हुआ सबसे ज्यादा मतदान हुआ। मुस्लिम समाज के बूथों पर कम मतदान हुआ।

कादिर राणा बोले- इससे तो सुम्बुल का पर्चा ही निरस्त कर देते अफसर, महिला को सम्मानित करेंगे अखिलेश !

मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान में ठाकुर मतों की अधिकता वाला जीवनपुरी गांव 91.92 प्रतिशत मतदान कर सबसे आगे रहा। मुस्लिम की अधिक संख्या वाले किशनपुर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्ष-2 में सिर्फ 29.11 प्रतिशत वोट पड़े।

मतदान के बाद उपचुनाव के आंकड़े सामने आने लगे है। मुस्लिम मतों की अधिकता वाले बूथों पर मतदान का प्रति कम रहा है। इसी साल हुए लोकसभा चुनाव से तुलना करें तो कईं जगह 10 से 15 फीसदी वोटों का अंतर आया है।

मिथलेश पाल का फोटो छपी पर्ची बांट रहे थे बीएलओ, सपा ने की कई बूथों पर पुनर्मतदान की मांग

जौली के प्राथमिक विद्यालय के कक्ष दो में लोकसभा चुनाव में 57.87 प्रतिशत वोट पड़े थे, लेकिन उपचुनाव में सिर्फ 32.31 प्रतिशत वोट ही पड़े। रामराज क्षेत्र के ठाकुर मतों की अधिकता वाले जीवनपुरी में 91.92 और गुर्जर समाज के गांव दरियापुर में 87.11 प्रतिशत मतदान हुआ। पाल समाज की अधिकता वाले नया गांव के प्राथमिक विद्यालय कक्ष एक में 85.95 प्रतिशत वोट पड़े।

मीरापुर के इन गांव में सबसे ज्यादा मतदान
जूनियर हाईस्कूल जीवनपुरी 91.92
प्राथमिक विद्यालय दरियापुर 87.11
प्राथमिक विद्यालय कक्ष दो महाराजनगर 86.81, प्राथमिक विद्यालय कक्ष एक नया गांव 85.95, उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्ष चार ढांसरी 80.52, प्राथमिक विद्यालय कक्ष-3 निजामपुर 79.92, प्राथमिक विद्यालय कक्ष दो धीराहेड़ी 77.05।

अखिलेश यादव का भाजपा पर आरोप, उपचुनाव में भाजपा ने की वोटों की लूट

मीरापुर के इन गांव में सबसे कम मतदान
उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्ष-2 किशनपुर 29.11, प्राथमिक विद्यालय कक्ष-2 जौली 32.31, प्राथमिक विद्यालय कक्ष-1 जौली 32.79, किसान इंटर कॉलेज कक्ष-1 ककरौली 33.70, उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्ष-1 किशनपुर 34.98, प्राथमिक विद्यालय पश्चिमी महाना जौली 35.03, श्रीरामलीला भवन कमरा नंबर-दो मीरापुर 35.08।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय