मेरठ। मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र में पुलिस अधिकारी बनकर बदमाशों ने व्यापारी से सोने की चेन, लाकेट और हीरे की अंगूठी लूट ली। सरेशाम हुई वारदात से व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके बाद मामला शांत हुआ। बदमाश सीसीटीवी कैमरों में नजर आ रहे हैं।
सदर गंज बाजार निवासी अजय जैन की सदर बाजार मंडी में गेहूं की आढ़त है। वह अपने दोस्त सचिन गुप्ता के साथ सदर कबाड़ी बाजार की ओर से पैदल जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर दो बदमाश आए। एक बदमाश ने हेलमेट लगाया हुआ था। जबकि दूसरा बदमाश अजय जैन के पास आया और बोला आगे चेकिंग चल रही है, साहब बुला रहे हैं। बाकायदा पुलिस का आईकार्ड भी बदमाशों ने दिखाया।
वह बाइक पर बैठे बदमाश के पास पहुंचे तो उसने कहा कि माहौल खराब चल रहा है। अपनी सोने की चेन, लॉकेट और हीरे की अंगूठी उतारकर रख दो। अजय जैन ने अपनी चेन, अंगूठी उतारकर बाइक पर बैठे बदमाश को दे दी। एक पुड़िया में चेन और अंगूठी बदमाशों ने रख दी। इसके बाद बदमाशाें ने पुड़िया लौटा दी और फरार हो गए। अजय जैन ने पुड़िया खोलकर देखी तो उसमें मिट्टी निकली।
सदर बाजार पुलिस ने कई दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कीं। इनमें आरोपियों के चेहरे ठीक से नहीं दिख रहे हैं। पूर्व पार्षद अजय जैन ने कहा कि यदि घटना का खुलासा नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।