लखनऊ। अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई को और भी मजबूती से अपना दल लड़ेगा। अपना दल अपने खिलाफ हो रहे षड़यंत्रों का जवाब संगठन को मजबूत कर देगा। अपना दल नये वर्ष में संगठन को मजबूत करेगा और कार्यकर्ताओं के बल पर बड़े मुकाम हासिल करेगा।
मुज़फ्फरनगर में विधायक ने कराई 22 करोड़ की दो सड़क मंजूर, इलाके में पूर्ण विकास कराने का किया दावा
केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने लखनऊ में आयोजित अपना दल कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि अपना दल के किसी नेता कार्यकर्ता के प्रतिष्ठा पर आंच आयेगी तो हम समझौता नहीं करेगें। अपना दल के विरूद्ध षड़यंत्र कहां से चल रहे हैं, एक एक कार्यकर्ता अच्छे से जानते है। षड़यंत्र करने वाली ताकतें कान खोलकर सुन लें, षड़यंत्रों में पड़ कर अपना दल सामाजिक न्याय का विषय उठाना छ़ोड़ देगा। यह होने वाला नहीं है।
इस अवसर पर अपना दल (सोनेलाल) के प्रदेश अध्यक्ष ने अपना दल कमेरादल छोड़कर आये लाल जी पटेल, फूलचंद्र सरोज सहित तमाम नेताओं को अपना दल सोनेलाल की सदस्यता दिलायी। अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने नये सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि आपका अपने पुरानी जगह और सोनेलाल की पार्टी में स्वागत है। आप का समय अनमोल है, श्रम महत्वपूर्ण हैं।