Monday, February 24, 2025

ग्रेटर नोएडा में महिला से बदसलूकी रोकने पर युवक ने साथियों संग कॉलोनी में किया बवाल, फायरिंग और तोड़फोड़ से दहशत

ग्रेटर नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र के साईं गार्डन कॉलोनी, शाहबेरी में महिला से बदसलूकी रोकने पर एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर बवाल मचाया। आरोप है कि आरोपियों ने कॉलोनी में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की और रोकने पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।

मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम पर हमले के मामले में आरोपी शाहनवाज राना व सद्दाम राना को मिली ज़मानत

 

पीड़ित शिव नरेश सिंह चौहान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 दिसंबर की रात कॉलोनी में एक युवक अपनी महिला मित्र के साथ गली में खड़ा था। युवक महिला से गाली-गलौज कर रहा था। जब उन्होंने टोका और उसका नाम पूछा, तो उसने अपना नाम गौरव पुत्र कृष्णपाल निवासी कृष्णानगर बागू, थाना विजयनगर गाजियाबाद बताया। शिव नरेश ने युवक को वहां से चले जाने को कहा, जिस पर वह धमकाते हुए चला गया।

मुज़फ्फरनगर में सम्पत्ति विवाद में महिला की हत्या, जेठ से हाथापाई के दौरान चारा काटने की मशीन के पट्टे में आई

 

कुछ देर बाद गौरव अपने दोस्तों वंश उर्फ विकास, दक्ष शर्मा, और अन्य युवकों के साथ बाइक पर वापस आया। उन्होंने गली में गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिसमें एक आर्टिगा कार और बलेनो कार समेत कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

आजमगढ़ में सपा ‘नेताजी’ को दरोगा ने मार दिया सेल्यूट, एसएसपी ने कर दिया निलंबित

 

जब शिव नरेश और उनके पड़ोसी नितिन त्यागी ने विरोध किया, तो युवकों ने हथियारों से फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद आरोपी तमंचे लहराते हुए बाइक और स्कूटी पर फरार हो गए।

 

 

घटना के बाद से कॉलोनी के लोग डरे हुए हैं। उनका कहना है कि दिनदहाड़े इस तरह की घटना से वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लोगों को डर है कि आरोपी फिर से हमला कर सकते हैं।

 

घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।

 

थाना बिसरख पुलिस ने कहा, “घटना से जुड़े सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय