गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला ने विकास भवन स्थित सभागार में जनसुवाई की। जनसुनवाई के दाैरान खोड़ा थाना क्षेत्र निवासी महिला ने एक पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया।
महिला ने बताया कि खोड़ा निवासी व्यक्ति की प्रताड़ना और दुष्कर्म की शिकायत करने के लिए वह खोड़ा थाने गई थीं। जहां उनकी सुनवाई नहीं हुई। पुलिसकर्मियों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और एक पुलिसकर्मी ने दुष्कर्म किया। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी व्यक्ति अपनी मां के साथ मिलकर अभी भी उसका शोषण कर रहा है और बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहा है।
संजीव बालियान बोले- तहसील-थानों में व्याप्त है भ्रष्टाचार, इसके खिलाफ उठानी पड़ेगी आवाज !
मीनाक्षी भराला ने एसीपी क्राइम श्वेता यादव को आरोपी के खिलाफ 24 घंटे के अंदर कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ भी जांच के निर्देश दिए। अपनी आपबीती सुनाने के दौरान महिला बेहोश हो गईं। वहीं, मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने वाली 20 से अधिक महिलाओं ने अपनी-अपनी समस्याएं बताईं, जिसका मौके पर विभागीय अधिकारियों से बातचीत करके निस्तारण कराया गया। सबसे अधिक शिकायतें पुलिस विभाग की रहीं।