शामली। जनपद में विकास प्राधिकरण के रहमोकर्म पर अवैध कॉलोनीयों के निर्माण का धंधा जमकर फल फूल रहा है। जिस पर मुजफ्फरनगर से आई विकास प्राधिकरण की टीम के द्वारा एक अवैध कॉलोनी का धवस्तिकारण बुलडोजर से कराया गया है। एमडीए के अधिकारियों के मुताबिक जनपद शामली में ऐसी तमाम अवैध कालोनियां है। जिन्हें नोटिस दिया गया है और उक्त सभी अवैध कॉलोनीयों पर भी जल्द ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
भारत में रहेगी राम कृष्ण की परंपरा,बाबर औरगंजेब की नहीं: योगी
आपको बता दें पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के झिंझाना नहर पुर के समीप पीर के पीछे अभी कुछ ही समय पहले निर्माण की गई एक अवैध कॉलोनी का है। जहाँ एमडीए के अधिकारियों द्वारा पुलिस बल को साथ लेकर बुलडोजर से धवस्तिकारण की कार्रवाई की गई है। इस दौरान एमडीए के उच्च अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 03 माह पूर्व उक्त कॉलोनी काटने वालों को एमडीए से नक्शा पास कराए जाने के संबंध में नोटिस जारी किया गया था। लेकिन कॉलोनी के निर्माणकर्ता ने एमडीए के नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया और अवैध कॉलोनी का निर्माण जारी रखा। इसके संबंध में आज एमडीए के द्वारा विधि अनुसार बुलडोजर से धवस्तिकारण की कार्रवाई की जा रही है।
न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव की होगी व्यक्तिगत उपस्थिति, सुप्रीमकोर्ट कॉलेजियम आज करेगा बैठक
जिसमें पूरी कॉलोनी मे यह कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा शामली जनपद में अन्य दर्जनों अवैध कॉलोनी काटने वालों को नोटिस जारी किए गए हैं। जल्दी उन पर भी ऐसी अन्य अवैध कॉलोनीयों पर भी बुलडोजर से धवस्तीकरण की कार्रवाई कराई जाएगी। एमडीए द्वारा की गई अवैध कॉलोनी पर की गई धवस्तिकरण की कार्रवाई से अवैध कॉलोनी माफियाओं में अफरा तफरी माहौल है।