Wednesday, May 21, 2025

मुजफ्फरनगर में सड़क हादसा: बाइक सवार की मौत, पत्नी और बेटी घायल

चरथावल। मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मुजफ्फरनगर में एके 47 के साथ युवक की वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फुगाना थाना क्षेत्र के गांव लोई निवासी करीब 60 वर्षीय सरताज पुत्र बारू अपनी पत्नी सलमा और बेटी अदा के साथ बाइक पर सवार होकर चरथावल की ओर आ रहे थे। जब वह बिरालसी-लालूखेड़ी नहर पटरी स्थित मंगनपुर चौराहे के पास पहुंचे, तभी सामने से तेज गति से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में सरताज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सलमा और अदा घायल हो गईं।

 

मुज़फ्फरनगर में एसपी अपराध को दी गई विदाई, ज़िले में उनके कार्यकाल को किया गया याद

 

हादसे के बाद कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही चरथावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीण तत्काल अस्पताल के लिए रवाना हो गए।

मुजफ्फरनगर में बीजेपी नेता के दबाव में की गई गिरफ्तारी, SSP के हस्तक्षेप से रिहा हुआ पीड़ित

पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। हादसे के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है और पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुट गई है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय