Friday, April 18, 2025

शौक पूरा करने के लिए लूटपाट करने वाले चार शातिर बदमाशों को गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजियाबाद। थाना टीला मोड क्षेत्र फर्रुखनगर में भनेडा जाने वाल सड़क पर अपने घर जा रहे राहुल नामक व्यक्ति को तमंचा दिखाकर उसकी स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल लूटने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी हुई मोटरसाइकिल स्प्लेन्डर, एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस 315 बोर, दो अदद नाजायज चाकू बरामद किए हैं।

27 जनवरी को बदमाशों ने राहुल की शराब के ठेके के पास से लूट की थी। थाना टीला मोड पर वादी की तहरीर पर चार अज्ञात के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर घटना के खुलासे के लिए टीमें गठित की गयीं। मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना का खुलासा करते हुए प्रकाश में आये हिमांशू, सचिन, कृष्ण और नीरज को महमूदपुर पुलिया से लूट की मोटरसाइकिल एवं अवैध असलाहों के साथ गिरफ्तार किया गया।

आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह चारों मिलकर रात्रि में शराब के ठेकों के आसपास खड़े होकर शराब पीकर जाने वाले लोगों की जानकारी कर योजना बनाकर उनको रास्ते में तमंचा दिखाकर उनसे उनकी मोटरसाइकिल, नकदी, मोबाइल आदि लूटकर भाग जाते हैं। लूट के सामान को बेचकर अपना शौक पूरा करते हैं। एसीपी पूनम मिश्र ने बताया कि हिमांशू पर 07, सचिन पर 06 और नीरज एवं कृष्ण के विरुद्ध लूट के दो-दो मामले गाजियाबाद जिले के विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ें :  गाज़ियाबाद में पैसों का विवाद बना खूनी संघर्ष: शिव वाटिका में युवक पर चाकू से हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय