ऋषिकेश (रायवाला)। प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक रविवार को रायवाला स्थित द वुड्स रिजार्ट्स में शुरू हुई। इसमें सभी जिलों से कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं। इसका शुभारंभ प्रदेश के प्रभारी दुष्यंत गौतम प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारियों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक से पूर्व पत्रकारों से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत ने कहा कि यह साबित हो गया है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। इसके लिए संयुक्त अरब अमीरात ने पाकिस्तान को डांट ही नहीं लगाई अपितु उसे अपनी हद में रहने की चेतावनी भी दी है।
पहले सत्र में उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात ने पाकिस्तान को डांट लगाते हुए कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, उसके साथ छेड़छाड़ नहीं करें। यही नहीं जो लोग विश्व में बैठकर हमें उल्टा सीधा पाठ पढ़ाने की बात करते हैं और विदेश में रहने वाले लोग अनेक बार यह कहते रहते हैं कि पाकिस्तान से चर्चा करनी चाहिए। इससे यह भी साबित हो गया है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी भारत का ही अंग है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर तेजी के साथ बढ़ रहा है जिसके कारण अब पाकिस्तान के लोगों का लगाव भी भारत के साथ जुड़ रहा है।