Thursday, April 24, 2025

मुजफ्फरनगर हाईवे पर ट्रक ने पिकअप में टक्कर मारी, बुलंदशहर के 13 श्रद्धालु गंभीर रूप से हुए घायल

मुजफ्फरनगर। बुलंदशहर से शामली सत्संग में जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी बुढ़ाना क्षेत्र में हाइवे पर हादसे का शिकार हो गया। हादसे में 13 श्रद्धालु घायल हुए हैं। वहीं ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार बुढ़ाना थानाक्षेत्र में बुलंदशहर से शामली सत्संग में जा रहे श्रद्धालुओं पिकअप में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार छह महिलाओं समेत 13 श्रद्धालु घायल हो गए। चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को कस्बे के सीएचसी पर भर्ती करवाया। सभी घायलों को मेरठ मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया।

बुलंदशहर से बृहस्पतिवार सुबह सवेरे 16 श्रद्धालु शामली में रामपाल महाराज के सत्संग में शामिल होने जा रहे थे। मेरठ-करनाल हाईवे पर सठेड़ी गांव के पास पीछे से तेज गति से आए ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी। पिकअप पलटने से घटनास्थल पर घायलों की चीख-पुकार मच गई।

[irp cats=”24”]

आसपास के राहगीर और ग्रामीण सहायता के लिए घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। घायलों को पिकअप से बाहर निकाला। पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को कस्बे की सीएचसी पर भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

घायल मनवीर ने बताया कि उसकी पत्नी रविदेवी के अलावा पूनम पत्नी अमल की हालत गंभीर है। चालक सहित चार ग्रामीणों को अधिक चोट नही आई है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार बुलंदशहर के बंगला पुटरी निवासी लक्की (25), सुमन (40) पत्नी नानक, पूनम (50) पत्नी अमल, रविदेवी (40) पत्नी मनबीर, चरण सिंह (50), पायल (16) पुत्री नानक, शिव कुमार (45)। मोहल्ला आर्यनगर निवासी कृष्णा (50) पत्नी शीशपाल, शीशपाल (55), विपिन (35) पुत्र शीशपाल, जवाहर खेड़ा निवासी मेघराज (40), अमलेश (45) पत्नी डालचन्द, सुभाष (38) गंभीर रूप से घायल हो गए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय