मेरठ। मेरठ शहर में ई-रिक्शाओं के कारण लग रहे जाम पर हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस गुरुवार को सुनवाई करेंगे। देवनगर (मिशन कंपाउंड) निवासी मनोज चौधरी की ओर याचिका पर कोर्ट ने पूछा था कि आखिर जाम क्यों लग रहा है, समस्या के निदान के लिए अभी तक क्या किया गया है। प्रदेश सरकार को 23 मई तक जवाब दाखिल करने के आदेश दिए थे।
अब बृहस्पतिवार को अधिकारी सरकार की ओर से अपना पक्ष रखेंगे। इस पर सभी की निगाहें लगी हुई है।