Tuesday, April 22, 2025

गाज़ियाबाद में वकील गिरफ्तार, चैन लुटेरों का चला रहे थे गैंग, सुनार भी किया गया अरेस्ट

गाजियाबाद। थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम ने मंगलवार को एक ऐसे आपराधिक गिरोह का खुलासा किया है, जिसका सरगना एक अधिवक्ता है। यह अधिवक्ता दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में वकालत करता था और शुरू-शुरू में वह अपराधियों की जमानत कराता था। बाद में इस गिरोह का सरगना बन बैठा।

हाईकोर्ट ने DM के वारंट किये जारी, नहीं हो रहे थे कोर्ट में हाज़िर, सीजेएम कराएंगे तामील

पुलिस ने  बताया कि उसने सरगना समेत तीन शातिर चैन स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है। इनमें वह सुनार भी शामिल है जो अपराधियों से माल खरीदता था। उनके कब्जे से स्नैचिंग से सम्बन्धित 01 चैन पीली धातु, स्नैचिंग किये गये माल को बेचने से प्राप्त कुल 32हजार 900 रुपये तथा घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल बरामद की है।

सहारनपुर में स्कूल में बच्चों से टीचर धुलवा रहे थे अपनी कार, बीएसए ने बैठाई जांच

एसीपी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में बलराम निवासी नन्द नगरी दिल्ली, शशि नन्द नगरी दिल्ली तथा रवि सोनी निवासी निकट बालाजी मंदिर चमन बिहार थाना अंकुर बिहार है। उन्होंने बताया कि आरोपित बलराम लॉ ग्रेजुएट है और कड़कड़डूमा कोर्ट में वकालत भी करता है। उन्हाेंने बताया कि वह अपराधियों की जमानत कराता था, लेकिन बाद में उसने गिरोह की कमान संभाल ली।

यूपी में लॉजिस्टिक्स सेक्टर को दिया जायेगा बढ़ावा, सीएम ने दी योजना बनाने के निर्देश

बलराम ने पूछताछ में बताया कि वे वाहन बदल-बदल कर गाजियाबाद व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में राह चलती महिला-व्यक्तियों से उनके चैन-मोबाइल फोन की स्नैचिंग की घटना कारित करते हैं। हम लोगों ने इन्दिरापुरम क्षेत्र में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है। जिस कारण हम लोग पुलिस चेकिंग को देखकर मोटर साइकिल मोड़कर भागने का प्रयास कर रहे थे।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में 21 अप्रैल को भाकियू करेगी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, भाकियू में की कुछ नई नियुक्ति
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय