मुजफ्फरनगर। श्री सिद्धि विनायक गणेश जन्मोत्सव समिति द्वारा नई मंडी बड़ी धर्मशाला में राधा अष्टमी केक काटकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, जिसमें राधा कृष्ण का सुंदर नृत्य किया गया।
सभी अतिथियों ने राधा कृष्ण के संग फूलों की होली खेली तथा ऊपर टांगी गई मटकी को भी फोड़ा गया। इसके बाद पंडित अवध राज शास्त्री ने सभी अतिथियों से भगवान गणेश की आरती कराई, जिसमें अतिथि व्यापारी नेता संजय मित्तल, अमरीश गोयल, पूर्व सभासद दीपक गोयल, राजेश बत्रा, नीरज बंसल, अमित गर्ग, सुमित कुमार आदि ने राधा रानी के साथ फूलों की होली खेली तथा भगवान गणेश की आरती की। इस अवसर पर संजय गर्ग सभी का स्वागत किया तथा हर्षवर्धन जेन भी उपस्थित रहे।