Wednesday, January 22, 2025

यूपी बोर्ड : परिचय पत्र न प्रस्तुत करने पर पांच केंद्र व्यवस्थापक एवं आठ कक्ष निरीक्षक हटाए गए

प्रयागराज। प्रयागराज के सात परीक्षा केंद्रों में निरीक्षण के दौरान आठ ऐसे कक्ष निरीक्षक मिले जिनके पास परिचय पत्र नहीं था। केंद्र व्यस्थापक ने इन कक्ष निरीक्षकों को क्यूआर कोड वाले परिचय पत्र नहीं दिए थे। बोर्ड की टीमों ने जांच के दौरान यह अनियमितता पाई। सचिव ने इन सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच केंद्र व्यवस्थापक एवं आठ कक्ष निरीक्षकों को हटा दिया। साथ ही इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए भी लिखा है।

गुरुवार को हाईस्कूल विज्ञान एवं इंटर गणित व जीवविज्ञान की परीक्षा में 2.42 लाख परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। पांच मुन्ना भाई भी पकड़े गए हैं। इन सबके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। तीन नकलची भी धराए गए हैं। प्रथम पाली में हाईस्कूल विज्ञान एवं द्वितीय पाली इंटर में गणित व जीव विज्ञान की परीक्षा में सेंटरों की जांच को बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने दो टीम गठित की। एक टीम का नेतृत्व उन्होंने स्वयं किया। दोनों टीमों ने प्रयागराज के सात परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान इन केंद्रों में कक्ष निरीक्षकों के पास परिचय पत्र नही मिला।

सचिव ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए चौधरी महराजदीन इंटर कालेज होलागढ़ के 5 कक्ष निरीक्षक एवं केंद्र व्यवस्थापक, शिवाजी इंटर कालेज होलागढ़ के केंद्र व्यवस्थापक, सुमेरादेवी पटेल इंटरकालेज लालगोपालगंज के 2 कक्ष निरीक्षक एवं केंद्र व्यस्थापक, हीरालाल पटेल इंटर कालेज नवाबगंज के केंद्र व्यस्थापक तथा भोलानाथ रामसुख पटेल इंटर कालेज दहियावां के 1 कक्ष निरीक्षक, केंद्र व्यस्थापक व बाह्य केंद्र व्यस्थापक को हटाने का निर्देश दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक को इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए भी लिखा गया है।

इधर, शाहजंहापुर में दो, प्रतापगढ़ में दो तथा आजमगढ़ में एक छद्म परीक्षार्थी पकड़ा गया है। यह सभी दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। हाईस्कूल की प्रथम पाली में दो बालक एवं एक बालिका नकल करते हुई पकड़ी गई है। प्रदेश में आज प्रथम पाली में 8273 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल गणित एवं इंटर में वाणिज्य वर्ग की परीक्षा थी। परीक्षा में 29,95,736 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 1,71,366 परीक्षा देने नहीं पहुंचे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में इंटर गणित व जीव विज्ञान और गणित कृषि की परीक्षा 7997 परीक्षा केंद्रों पर हुई। इसमें 16,13,591 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 71,202 गैरहाजिर रहे। दोनों पालियों में कुल मिलाकर 2,42,568 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि यूपी बोर्ड में शुक्रवार को प्रथम पाली हाईस्कूल में मानव विज्ञान तथा इंटर में भाषा की परीक्षा होगी। इसी प्रकार द्वितीय पाली में हाईस्कूल में एनसीसी व इंटर में मानव विज्ञान की परीक्षाएं आयोजित होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!