बागपत। बिनौली में फजलपुर सुंदरनगर गांव स्थित प्राचीन मां भगवती देवी मंदिर के अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर माता का छत्र, कीमती आभूषण सहित करीब डेढ़ लाख का सामान चोरी कर ले गए है। सूचना पर सीओ बागपत व पुलिस फोर्स ने घटना का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।
गांव के उतरी छोर पर सैकड़ो वर्ष पुराना प्राचीन मां भगवती देवी का मंदिर है। चैत्र नवरात्रों में मंदिर परिसर में सप्तमी अष्ठमी के दिन विशाल मेला लगता है। शनिवार की रात्रि दो अज्ञात चोर मंदिर के गेट के ताले तोड़कर अंदर घुस गये। मंदिर में चोर घुसते व बाहर आते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है।
चोर मंदिर से माता रानी का करीब डेढ़ किलोग्राम का चांदी का छत्र, चुकटी, पायल, अंगूठी, सोने की जंजीर अन्य सामान चोरी कर ले गए है। मंदिर में चोरी होने का पता सुबह चला जब गांव का एक श्रद्धालु प्रकाश पूजा करने मंदिर में पहुचा। उसने यह सूचना ग्रामीणों को दी।
सूचना पाकर सीओ बागपत हरीश सिंह भदौरिया व पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुचकर सीसीटीवी कैमरे खंगाले ओर घटना का निरीक्षण कर ग्राम प्रधान सुधीर राजपूत व अन्य ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त कर जांच शुरू कर कर दी। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष चरण सिंह शर्मा ने मंदिर से चोरी हुए सामान की कीमत डेढ़ लाख बताते हुए थाने पर अज्ञात में तहरीर दी है।