मेरठ। कांवड़ यात्रा इन दिनों पूरे जोरों पर है। शिवभक्त कांवड़ियां पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान आतंकी इनपुट मिलने पर चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात किया हुआ है। वहीं एंटी बम स्क्वायड भी भीड़भाड़ वाली जगहों पर तैनात किया गया है। ड्रोन कैमरे से कांवड़ मार्ग पर पूरी सतकर्तता बरती जा रही है।
[irp cats=”24”]
अधिकारियों ने लोगों से सहयोग की अपील की है। मेरठ एडीजी और आईजी कांवड़ यात्रा की एक-एक मिनट की जानकारी एसएसपी से ले रहे हैं। लखनऊ में डीजीपी स्तर से भी कांवड़ यात्रा का अपडेट लिया जा रहा है। डीजीपी ने पश्चिम यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।