Sunday, May 18, 2025

उत्तराखंड से पूर्वांचल व दिल्ली से बिहार के लिए मुरादाबाद से होकर चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें

मुरादाबाद। उत्तराखंड से पूर्वांचल व दिल्ली से बिहार के लिए तीन और स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। यह सभी साप्ताहिक ट्रेनें मुरादाबाद रेल मंडल में होकर गुजरेंगी। इन रेल गाड़ियों का ठहराव मंडल के मुरादाबाद, हरिद्वार, बरेली, शाहजहांपुर, हापुड़, हरदोई स्टेशन पर होगा। आरक्षण के अलावा जनरल टिकट लेकर भी यात्री सफर कर सकेंगे। यह तीन ट्रेनें 8, 10 व 11 मई से चलेंगी। इनका संचालन जुलाई के मध्य तक होगा।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने रविवार को बताया कि गर्मी की छुट्टियों के लिए ट्रेनों में बुकिंग बढ़ रही है। कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए अभी से स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा रही है। उन्हाेंने बताया कि 04304-04303 योगनगरी ऋषिकेश-गोरखपुर 10 मई से 13 जुलाई तक, 04025-04026 दिल्ली-रक्सौल-दिल्ली 8 मई से 11 जुलाई तक व 04022-04021 नई दिल्ली-गोरखपुर नई दिल्ली 9 मई से 12 जुलाई तक होगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय