Monday, December 23, 2024

मुजफ्फरनगर में विशाल बालाजी जन्मोत्सव शोभायात्रा शुरू, स्वर्ण श्रंगार से सजे बाबा के रथ को हाथों से खींच रहे हैं हजारों भक्त

मुजफ्फरनगर। कलियुग में भक्तों के कष्टों को हरने वाले, अतुलितबलशाली, पवनपुत्र, संकटो को हरने वाले, पवनपुत्र, अंजनी नंन्दन, जितेन्द्रिय, ज्ञानियों में अग्रगण्य, भगवान श्रीराम की अनन्य भक्ति से परिपूर्ण सिद्धपीठ बालाजी जन्मोत्सव शोभायात्रा शुरू हो गई है।

बाला मंदिर परिसर में केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान, स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल , भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, एस.एस.पी. संजीव सुमन, पूर्व विधायक अशोक कंसल, गौरव स्वरूप, संजय मित्तल, कुलदीप गोयल आदि के साथ श्री बालाजी मंदिर में केक काटकर यात्रा का शुभारंभ किया।

मन्दिर में भगवान श्रीबालाजी महाराज का स्वर्ण श्रृंगार दर्शन, छप्पन भोग व महाआरती के पश्चात् भगवान श्रीबालाजी महाराज प्रातः 9 बजे स्वर्ण रथ पर विराजमान होकर अपने झूमते-नाचते भक्तों के संग व रामनाम के रस में सराबोर होकर अपने भक्तों के मंगलकल्याण हेतु मंदिर प्रांगण से चलकर नगर में भ्रमण कर रही है, जहां पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया जा रहा है।

शोभा यात्रा  मुनीम कालोनी, जैन कन्या इण्टर कालेज, बडा डाकखाना, गऊशाला रोड़, नन्दी स्वीट्स, पुरानी गुड़ मण्डी रोड से मुड़कर पीठ बाजार, चौड़ी गली, बिन्दल बाजार, मेहता क्लब के बराबर से वकील रोड, बड़ी धर्मशाला के चौराहे से गऊशाला रोड, भोपा पुल, अंसारी रोड़ से मोतीमहल, सर्राफा बाजार, भगत सिंह रोड, शिवचौक, बालाजी चौक, थाना सिविल लाईन्स से गाँधी कालोनी पुल, रॉयल बुलेटिन वाली गली से, लक्ष्मीनारायण मन्दिर गाँधी कालोनी मेन रोड़, द्वारिकापुरी से होते हुए भोपा पुल के बराबर से वकील रोड, नई मण्डी बिजलीघर से बड़ा डाकखाना होते हुए वापस शुक्रवार तड़के मंदिर प्रांगण में आकर सम्पन्न हो जाएगी।भगवान श्री बालाजी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में होने वाले इस विशाल महापर्व में मन्दिर परिवार सभी भक्तों से सपरिवार व इष्ट मित्रों सहित सम्मिलित होने व अपने प्रष्ठानों व घरों को सजाकर बाबा का स्वागत किया जा रहा है।

शोभायात्रा में विशेष आकर्षण बाबा की शोभा यात्रा में उत्तर भारत के प्रमुख 11 बैण्ड, ढोल-ताशे, आतिशबाजी के साथ- साथ बाबा की रथ की अगुवाई करने बाबा श्याम खाटू वाले, बाबा अमरनाथ, बाबा महाकाल, बाबा बालकनाथ एवं स्वयं प्रभु श्रीराम अपने रथ पर पूर्ण श्रृंगार के साथ आ रहे है एवं इस शोभा यात्रा में भक्तों को अन्य दिव्य एवं आलौकिक झाँकियों के भी दर्शन हों रहें हैं।

मन्दिर समिति के समस्त पदाधिकारी, सदस्यों का इस आयोजन में विशेष सहयोग रहेगा, जिनमें मुख्य चन्द्रकिरण गर्ग संस्थापक, सुरेशचन्द बंसल संरक्षक, हरिशंकर तायल प्रधान. राकेश अरोरा कोषाध्यक्ष, विजय बंसल मंत्री, भीमसेन कंसल, सुनील तायल, अशोक शर्मा एडवोकेट, माम गोयल, नितिन गोयल, अमरीश सिंघल, जेपी, लोकेश लक्की, मनोज खण्डेलवाल, कुलदीप, कैलाश गुप्ता, नवीन बिन्दल, श्रवण गुप्ता, उदित गर्ग, अंकित गर्ग, सदाशिव शर्मा आदि इस शोभायात्रा में शामिल हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय