Tuesday, May 13, 2025

मुजफ्फरनगर पुलिस की अपराधियों पर सर्जिकल स्ट्राइक: 15 घंटे में 5 मुठभेड़, 8 बदमाश गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। जिले में अपराध पर नकेल कसने के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस ने बीते 15 घंटे में अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पांच अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई छह मुठभेड़ों में पुलिस ने आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सात बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई को ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ कहा जा रहा है, जिसने अपराधियों के बीच खलबली मचा दी है।

मुज़फ़्फरनगर में महिला ने कोतवाली के बाहर रोड पर लेटकर किया हंगामा, आरोप- कोतवाल ने समाधान से किया इनकार

एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि 7 तारीख से लेकर अब तक जिले में कुल 15 मुठभेड़ें हो चुकी हैं। केवल पिछले 15 घंटों में हुई 6 मुठभेड़ों में 8 अपराधियों को पकड़ा गया, जिनमें से 7 पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गए। एक घायल अपराधी का अस्पताल में उपचार चल रहा है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से 7 देसी तमंचे (.315 बोर),भारी मात्रा में कारतूस,मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।

मुज़फ्फरनगर में कोचिंग सेंटर संचालक अन्नू चौधरी की रहस्यमयी मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि, हत्या की आशंका तेज

गिरफ्तार अपराधियों में जावेद और शाहिद जैसे शातिर बदमाश भी शामिल हैं, जो अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं। इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। जावेद ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 10 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इनमें से तीन अपराधियों पर इनाम भी घोषित था।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर किया दावा, भारत-पाकिस्तान संघर्ष रोकने में उनकी ही भूमिका

एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि इस साहसिक और सराहनीय कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस टीम को ₹25,000 के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय