गाजियाबाद। कुत्तों की नसबंदी के लिए नए बस अड्डे के पास एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर अगले साल 15 फरवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा। जबकि विजयनगर जोन में तीसरे एबीसी सेंटर का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। वहीं, नंदी पार्क में पहले से संचालित सेंटर के लिए नए सिरे से एजेंसी के चयन की प्रकिया शुरू कर दी गई है।
फिलहाल, नंदी पार्क में एबीसी सेंटर संचालित है, जहां प्रत्येक माह लगभग 700 से अधिक कुत्तों की नसबंदी, उपचार और एंटी रेबीज का टीकाकरण किया जा रहा है।
इस एबीसी सेंटर का संचालन जो एजेंसी कर रही है, उसका कार्यकाल पूरा होने वाला है। ऐसे में अब नए सिरे से एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए निविदा आमंत्रित कर दी गई है। अगस्त या सितंबर तक नई एजेंसी सेंटर का जिम्मा संभाल लेगी। नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष ने बताया कि जब तक नई एजेंसी काम नहीं संभाल लेती तब तक पुरानी एजेंसी ही अपनी सेवाएं जारी रखेगी।