Sunday, April 13, 2025

प्रियांश आर्य के तूफानी शतक से पंजाब किंग्स का 219/6 का मजबूत स्कोर

मुल्लांपुर। युवा सलामी बल्लेबाज की 42 गेंदों पर सात चौकों और नौ छक्कों से सजी 103 रन की तूफानी शतकीय पारी से पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मंगलवार को आईपीएल मुकाबले में छह विकेट पर 219 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। प्रियांश एक छोर पर खड़े रहकर चेन्नई के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते रहे जबकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे।पंजाब ने आठवें ओवर तक अपने पांच विकेट मात्र 83 रन पर गंवा दिए लेकिन शशांक सिंह (नाबाद 52) और मार्को यानसन (नाबाद 34) ने सातवें विकेट के लिए अविजित 65 रन जोड़कर पंजाब को 200 रन के पार पहुंचा दिया। शशांक ने 36 गेंदों की अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए जबकि यानसन ने 19 गेंदों की पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए। पंजाब के टॉप छह बल्लेबाजों में से पांच बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाए थे। 83 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा चुका था।

इसके बावजूद सीएसके के सामने 220 रनों का लक्ष्य है। इसके पीछे खराब फील्डिंग और खराब कैचिंग अहम जिम्मेदार हैं।खलील ने पहले ही ओवर में प्रियांश का कैच छोड़ा। इसके बाद भी उन्हें जीवनदान मिला। इसका फायदा उठाते हुए प्रियांश ने शतक लगाया। इसके बाद शशांक का आसान कैच छोड़ा गया और उन्होंने अर्धशतक बनाया। चेन्नई की टीम के सामने एक बड़ा और मुश्किल लक्ष्य है लेकिन पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है। यहां पर स्पिनरों या तेज गेंदबाजों के लिए किसी भी तरह की मदद दिखाई नहीं दे रही है। पंजाब के शीर्ष क्रम में प्रभसिमरन सिंह शून्य, कप्तान श्रेयस अय्यर नौ, मार्कस स्टॉयनिस चार, नेहाल वढेरा नौ और ग्लेन मैक्सवेल एक रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन आश्विन ने दो-दो विकेट लिए जबकि नूर अहमद और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें :  जीटी के साथ सिराज की दमदार शुरुआत, दो 'प्लेयर ऑफ द मैच' जीतने वाले आईपीएल 2025 के पहले खिलाड़ी बने
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय