Tuesday, January 14, 2025

कश्मीर दौरे पर PM मोदी, सोनमर्ग टनल का किया उद्घाटन, सीएम अब्दुल्ला मौजूद

 

 

श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सामरिक और पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण जेड मोड़ सुरंग को राष्ट्र को समर्पित किया। यह सुरंग श्रीनगर-कारगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला गांदरबल में समुद्रतल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और इसकी लंबाई 6.5 किलोमीटर है। सुरंग का उद्घाटन प्रधानमंत्री की जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन के बाद पहला दौरा है।

 

राष्ट्रीय युवा दिवस पर ब्लड बैंक पर युवाओं को लालच देकर रक्तदान कराने का आरोप

सुरंग के उद्घाटन के दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर सुरंग निर्माण में शामिल श्रमिकों से मुलाकात की और उनके साथ फोटो खिंचवाई।

 

गुरुग्राम की आशियाना सोसायटी में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर अरावली में छोड़ा

 

जेड मोड़ सुरंग का उद्घाटन सामरिक और पर्यटन महत्व को ध्यान में रखते हुए किया गया है। यह सुरंग सालभर श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच आवागमन को सुगम बनाएगी और सर्दियों में भी इस मार्ग को खुला रखने में सहायक होगी।

मुजफ्फरनगर के नॉनवेज होटल में विवाद के बाद मारपीट, तीन युवक घायल

 

प्रधानमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए पूरे श्रीनगर-कारगिल राष्ट्रीय राजमार्ग और घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। संवेदनशील इलाकों में सेना और अर्धसैनिक बलों की गश्त बढ़ाई गई, जबकि समारोह स्थल को एसपीजी ने अपने नियंत्रण में लिया।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!