मेरठ। यूपी सरकार द्वारा हलाल प्रमाणित उत्पादों पर पाबंदी के बाद फूड डिपार्टमेंट ने मंगलवार को मेरठ में छापामारी की। जिले में सभी बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर जांच की गई। इस दौरान एक स्टोर में हलाल लिखे प्रोडक्ट मिले। बताया गया कि अभी फूड डिपार्टमेंट की छह टीमें मेरठ में छापामारी कर रही हैं।
बताया गया कि हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री मिलने पर फूड डिपार्टमेंट की टीम सख्त एक्शन लेगी। सीएफएसओ शिव कुमार ने बताया कि यह रिपोर्ट लखनऊ भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि हलाल प्रमाणित उत्पाद बेचते मिले तो एक्शन होगा।
बताया जा रहा है कि एफआईआर दर्ज की जाएगी। वहीं, टीमें लोगों को जागरूक भी कर रही हैं।