Wednesday, January 22, 2025

मुज़फ्फरनगर में रथ पर सवार होकर निकले श्रीमहाकाल, कल्लरपुर कछौली सिद्धपीठ मंदिर में हुआ समापन

मुजफ्फरनगर। भक्तों को दर्शन देने के लिए श्रीमहाकाल बटुक भैरव बाबा रथ पर सवाल होकर निकले। नई मंडी स्थित बालाजी धाम से महाकाल बटुक भैरव बाबा की शोभायात्रा बडे धूमधाम के साथ निकाली गई। बालाजी धाम और खाटू श्याम के पंडितो के द्वारा आरती की गई।

कादिर राणा बोले- इससे तो सुम्बुल का पर्चा ही निरस्त कर देते अफसर, महिला को सम्मानित करेंगे अखिलेश !

श्रीबाला धाम पर श्रीमहाकाल भैरव बाबा की आरती करते हुए शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा नई मंडी और शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई। श्रद्धालुओं के द्वारा जमकर पुष्पवर्षा की गई। सांसद हरेंद्र मलिक, व्यापारी संजय मित्तल, सभासदपति विकल्प जैन मुख्य अतिथि रहे।

चरथावल ब्लाक के गांव कल्लरपुर कछौली में स्थित श्रीमहाकाल बटुक भैरव बाबा एवं शनिदेव सिद्धपीठ मंदिर में 21 नवम्बर से 24 नवम्बर तक भैरवाष्टमी महोत्सव बनाया जा रहा है। गुरुवार को बाला धाम से श्रीमहाकाल भैरव बाबा की शोभायात्रा का धूमधाम के साथ शुभारंभ हुआ। शोभा यात्रा में 5 बैंड, 7 झांकी, दो डीजे, कीर्तन मंडल और महाकाल भैरव बाबा का मुख्य रथ शामिल रहा।

मिथलेश पाल का फोटो छपी पर्ची बांट रहे थे बीएलओ, सपा ने की कई बूथों पर पुनर्मतदान की मांग

बाबा की शोभायात्रा नई मंडी के विभिन्न मार्गों से होते हुए बिन्दल मार्किट, पीठ बाजार, गौशालारोड से भोपा पुल, बचन सिंह चौक, मालवीय चौक, टाउन हाल रोड, शिव चौक, रूडकीरोड से होते हुए शाहबुद्दीनपुरा गांव से मिमलाना गांव से होते हुए कल्लरपुर कछौली सिद्धपीठ मंदिर में समापन हुआ। शहर में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के द्वारा श्रीमहाकाल की आरती करते हुए भोग लगाया गया। वहीं विभिन्न स्थानों पर भंडारों का आयोजन हुआ।

अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों के बीच अमिताभ ने तोड़ी चुप्पी, बोले – ‘अटकलें तो अटकलें ही हैं’

शोभायात्रा में ठाकुर नकली सिंह, रामकुमार पुंडीर, अमित पुंडीर, कमल राणा, मुकेश धीमान, जयवीर सिंह, सोनू कुमार, संजू, नीरज कुमार, शांति देवी, अंजना देवी, ममता देवी, प्रियंका, दीपिका, सोनिया, वैष्णवी, रेखा, नंदिनी, सुमित कुमार, अंकित कुमार, रजत कुमार, कुलदीप कुमार, अर्पित कुमार, राजकुमार, सुनिल कुमार, अभय कुमार, अमन कुमार, हरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!