मेरठ। जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद की एसएसपी से शिकायत के बाद सीओ ब्रह्मपुरी को जांच सौंपी गई है। मधुबन काॅलोनी निवासी कमलेश ने बताया कि उन्होंने 18 वर्ष पूर्व दूसरे पक्ष से मधुबन काॅलोनी स्थित 187 वर्ग गज प्लाट का सौदा 3.08 लाख रुपये में किया था। इकरारनामे के वक्त दो लाख रुपए का भुगतान कर दिया।
तय हुआ कि 31 दिसंबर 2005 तक बैनामा कराते हुए शेष भुगतान करा दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं होने पर मामला कोर्ट में चला गया। कमलेश ने बताया कि 2015 में कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया। द्वितीय पक्ष ने जिला जज की कोर्ट में वाद दायर किया, लेकिन वहां भी हार मिली।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी याचिका डाली गई लेकिन वह खारिज हो गई। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि सीओ ब्रह्मपुरी को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।