मेरठ। कंकरखेड़ा में देर रात मुठभेड़ में एक गोतस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने जंगल में कांबिंग की लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने घायल बदमाश को मेडिकल के लिए भेज दिया।
सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया कि देर रात में सूचना मिली की तीन गो तस्कर किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं। उनके नेतृत्व में कंकरखेड़ा व पल्लवपुरम पुलिस ने संयुक्त रूप से सरधना रोड पर चेकिंग शुरू कर दी।
सरधना की तरफ से आ रहे एक छोटे हाथी वाहन को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो चालक ने छोटा हाथी को जिंझोखर गांव के जंगलों की तरफ मोड़ दिया। पुलिस की घेराबंदी पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि दो बदमाश फरार हो गए। घायल बदमाश की पहचान परवेज निवासी घंटा वाली गली फिरोजनगर थाना लिसाड़ी गेट के रूप में हुई। पुलिस को मौके से तमंचा, कारतूस, एक दांव, छुरी और दरांती बरामद हुई। पुलिस के अनुसार गो तस्करों ने दो दिन पूर्व डाबका गांव में गोवंश के अवशेषों को फेंका था।