मेरठ। मामूली कहासुनी के बाद होमगार्ड और युवक आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर बेल्ट से हमला करना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस दोनों को थाने ले गई।
मेरठ के कंकरखेड़ा में खिर्वा फ्लाईओवर के नीचे एक सीओ की पेशी में तैनात होमगार्ड और पैदल जा रहे युवक में मारपीट हो गई। दोनों ने एक-दूसरे पर बेल्ट से हमले किए। बाद में इस घटना का वीडियो वायरल हो गया।
बताया गया कि एक होमगार्ड टेंपो में मेरठ से सरधना की ओर जा रहा था। टेंपो से आगे एक युवक बाइक लेकर खड़ा था। इसके बाद टेंपो सवार ने हॉर्न बजाकर युवक को साइड में होने के लिए कहा। बाद में विवाद बढ़ गया। होमगार्ड ने बाइक सवार को खरी-खोटी सुनाई।
वहीं, पैदल जा रहे एक युवक ने होमगार्ड का विरोध किया तो होमगार्ड ने बेल्ट निकालकर युवक पर हमला कर दिया। वहीं, युवक ने भी बेल्ट निकालकर होमगार्ड पर पलटवार किया। दोनों ने एक-दूसरे पर बेल्ट से मारपीट की।
उधर, सूचना पर यातायात पुलिस पहुंची। पुलिस दोनों को थाने ले आई। होमगार्ड ने खुद को सीओ पेशी में तैनात बताया। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि तहरीर नहीं आई है। जांच की जा रही है।