मेरठ। मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव धनतला के जंगल में गंदे नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया।
मेरठ से सटे खरखौदा में गुरुवार को धनतला के जंगल में नाले में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को निकलवाया। पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि व्यक्ति की हत्या कर शव नाले में फेंका गया है। शव की पहचान नहीं हो सकी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।