Friday, April 25, 2025

भारी तनाव के बीच आई भारत के लिए बुरी खबर- पाकिस्तान के कब्जे में BSF जवान, परिवार में कोहराम

कोलकाता। पहलगाम आतंकी हमले के बीच एक और चिंताजनक खबर सामने आई है। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिषड़ा के रहने वाले बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साउ को पाकिस्तान सेना ने हिरासत में ले लिया है।

अब आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया, मिलेगी कल्पना से भी बड़ी सजा : मोदी

बीएसएफ के कोलकाता स्थित पूर्वी कमान मुख्यालय के एक शीर्ष अधिकारी ने  बताया कि जवान के घर में मातम पसरा है। उनकी मां देवंती देवी बार-बार एक ही बात दोहरा रही हैं-“मेरा बेटा सही-सलामत घर लौट आए।”पूर्णम कुमार साउ की पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनाती है।

[irp cats=”24”]

हलवाई के साथ रंगरलियां मना रही थी चार बच्चों की माँ, पड़ौसी ने कर दिया बाहर से कमरा बंद !

बुधवार को वह ड्यूटी के दौरान गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान में प्रवेश कर गए। इसके बाद पाकिस्तान के जवानों ने  उन्हें पकड़ लिया। गुरुवार को यह सूचना उनके परिवार तक पहुंची। जवान की पत्नी रजनी साउ ने बताया, “हमें उनके

एक साथी से यह जानकारी मिली कि ड्यूटी पर रहते हुए उन्हें पकड़ा गया है। मंगलवार की रात उनकी मुझसे बात हुई थी। वह 17 वर्ष से बीएसएफ में हैं। हम चाहते हैं कि उन्हें जल्द से जल्द वापस लाया जाए।” यह घटना उस समय हुई जब कांस्टेबल सिंह नो मैन्स लैंड में स्थित खेतों में फसल काट रहे भारतीय किसानों की निगरानी कर रहे थे. गेट नंबर 208/1 के पास अत्यधिक गर्मी के कारण वे थोड़ी दूरी पर एक पेड़ की छांव में बैठने गए, जहां अनजाने में सीमा रेखा पार हो गई, इसी दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें देखा और हिरासत में ले लिया।

सर्वदलीय बैठक में सरकार को मिला बिना शर्त पूर्ण समर्थन, दोषियों को दंडित करे सरकार

शीर्ष अधिकारी के अनुसार, बीएसएफ के उच्च अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए पाकिस्तान के अधिकारियों से फ्लैग मीटिंग शुरू की है। जवान की सुरक्षित वापसी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। परिजनों ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह हरसंभव प्रयास कर पूर्णम कुमार साउ को सुरक्षित भारत वापस लाए। पड़ोसी भी इस घटना से आक्रोशित हैं और जवान की वापसी की मांग कर रहे हैं।

एक वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारी ने बताया, “हमारी ओर से भी पाकिस्तान के नागरिकों को उचित प्रक्रिया के बाद वापस किया जाता है. इस मामले में भी वही प्रक्रिया अपनाई जा रही है और हमें उम्मीद है कि पाक रेंजर्स हमारे जवान को जल्द ही लौटा देंगे.”

यूट्यूबर ने अपने दो साथियों संग मिलकर बनाया मास्टर प्लान, ठगे 82.30 लाख रुपये

इस घटना से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में कई निर्दोषों की जान गई। इसके बाद देशभर में आक्रोश है। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार के अधिकारी पाकिस्तान के संपर्क में हैं और जवान की रिहाई के लिए कूटनीतिक प्रयास जारी हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय