मेरठ। मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड काफी सुर्खियों में रहा। फरवरी में लंदन से लौटे सौरभ की बड़ी ही बेरहमी के साथ हत्या कर दी गयी और फिर शव को टुकड़ों में काटकर के नीले रंग के ड्रम में सीमेंट के घोल में जमा दिया। इस जघन्य हत्याकांड के पीछे कोई और नहीं बल्कि सौरभ की पत्नी मुस्कान का ही हाथ निकला।
मुज़फ्फरनगर में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत
प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर मुस्कान ने अपने पति की हत्या की। अब मुस्कान और साहिल जेल की सलाखों के पीछे हैं। बुधवार को दोनों की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। लेकिन अब सौरभ हत्याकांड के केस में नौ मई को न्यायालय में सुनवाई होगी। बुधवार को भी मुस्कान और साहिल की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी। लेकिन किसी कारणवश नहीं हो सकी। बुधवार को वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा से मुलाकात के दौरान मुस्कान और साहिल फूट-फूटकर रोने लगे।
मुज़फ्फरनगर में चोरों का आतंक, चेयरमैन के यहाँ भी धावा बोला, कई अन्य जगह किया हाथ साफ़
उन्होंने वरिष्ठ जेल अधीक्षक से जल्द जमानत कराने की गुहार लगायी। इस पर जेल अधीक्षक ने सरकारी अधिवक्ता से बात करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने सौरभ राजपूत हत्याकांड के मामले में पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल शुक्ला को गिरफ्तार किया था। दोनों को बीते माह 19 मार्च को कोर्ट के समक्ष पेश किया था।
मुजफ्फरनगर में ईंट भट्टे की जर्जर दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, 2 मजदूरों की मौत, दो घायल
जहां न्यायालय ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा से मुलाकात के दौरान मुस्कान डरी सहमी दोनों हाथ जोड़कर खड़ी रही है। जैसे ही वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने उसे बात की वह फूट-फूटकर रोने लगी। रोते हुए मुस्कान ने कहा कि हमारी जमानत करा दीजिए।