मोरना। तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में पहुंचे एसएसपी संजीव सुमन ने पुलिस अधिकारियों के साथ कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
एसएसपी ने कहा कि मेले में भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में मेला की तैयारी जोरों पर है। सरकारी पंडाल लगाए जा रहे, मेला में अस्थाई कोतवाली बनाई गई है। जगह-जगह द्वार व लाइट लगाई जा रही है।
मंगलवार को एसएसपी संजीव सुमन ने सीओ भोपा देवव्रत वाजपेई, प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार शर्मा के साथ शुकतीर्थ में पहुंचे तथा गंगा घाट व मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया। एसएसपी ने कहा कि मेला को पांच सैक्टर में बांटा गया है, जिसमें भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। प्रत्येक सेक्टर पर डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी चौबीस घंटे तैनात रहेंगे।
इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह को मेला कोतवाल बनाया गया है। पुलिस शरारती तत्वों से सख्ती से निपटेगी। गंगा सेवा समिति के महामंत्री महकार सिंह, मैनेजर देवेंद्र आर्य, विनोद शर्मा, पुलिस चौकी प्रभारी महेंद्र गौतम आदि मौजूद रहे। मेला में 16 इंस्पेक्टर, तीन महिला इंस्पेक्टर, 53 उप निरीक्षक, आठ महिला उप निरीक्षक, 37 हैड कांस्टेबल, 155 कांस्टेबल, 48 महिला कांस्टेबल, 105 होमगार्ड, डेढ़ प्लाटून पीएससी की डयूटी लगाई गई है। इसके अलावा पीएससी के गोतखोर व दमकल विभाग की गाड़ी मौजूद रहेगी।