Monday, December 23, 2024

मुज़फ्फरनगर में पुलिस में फेरबदल, राजीव शर्मा को बनाया सिखेडा थानाध्यक्ष, दर्जनों चौकी प्रभारी भी बदले

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह ने देर रात्रि दो इंस्पैक्टर व दर्जनों चौकी प्रभारियों समेत 24 दरोगाओं के तबादले कर दिये हैं, जिसमें इंस्पैक्टर राजीव शर्मा को पुलिस लाईन से प्रभारी निरीक्षक थाना सिखेडा के पद पर तैनाती दी गई है, जबकि सिखेडा एसओ अविनाश गौतम को गैर जनपद स्थानान्तरण होने पर कार्यमुक्त कर दिया है।

इसी प्रकार निरीक्षक संजय आर्य को चुनाव सैल से अपराध शाखा भेज दिया है। एसएसपी ने एसआई लोकेश गौतम को प्रभारी चौकी खालापार, विक्रात कर्दम को प्रभारी चौकी खतौली, पंकज शर्मा को बुढाना, गणेश शर्मा को प्रभारी चौकी किदवईनगर, संजय तोमर को प्रभारी भूड खतौली, रविन्द्र कुमार को थाना खालापार, सुनील कुमार को प्रभारी चौकी बुढाना मोड, शिवकुमार शर्मा को एसएसआई थाना मंसूरपुर, सतेन्द्र सिंह को एसएसआई थाना खालापार, ओमबीर सिंह को प्रभारी चौकी स्टेडियम, देवदत्त सिंह को चरथावल, अशोक कुमार को मंसूरपुर, मोहित कुमार को रतनपुरी, राजकुमार को पुरकाजी, हरबीर को पुरकाजी व मोहित सिंह को तितावी, पूर्ण सिंह को सिविल लाईन, दीपक कुमार को जानसठ, प्रदीप को कचहरी सुरक्षा, सतवीर सिंह को पुलिस लाईन, ज्ञानेन्द्र नागर को एसएसआई थाना छपार, कश्मीर सिंह को थाना मीरापुर, जोगेन्द्र पाल सिंह को प्रभारी चौकी राखी पब्लिक स्कूल सोहंजनी तगान, रामवीर सिंह को प्रभारी चौकी मंडी थाना खतौली बनाया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय