नई दिल्ली। लोकसभा में आज वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश किया जाएगा। मुस्लिम समाज का एक तबका इस विधेयक के समर्थन में है, जबकि दूसरा धड़ा इसके विरोध में खड़ा है। इस विधेयक को पारित कराने के लिए एनडीए और उसकी सहयोगी पार्टियां एकजुट हैं, वहीं INDIA गठबंधन ने इसका विरोध करने का ऐलान किया है।
विधेयक पेश होने से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच अहम बैठक भी हुई। लोकसभा में दोपहर 12 बजे से इस पर बहस शुरू होगी। BJP को विधेयक पर चर्चा के लिए 4 घंटे का समय दिया गया है, जबकि पूरे एनडीए को कुल 4 घंटे 40 मिनट मिलेंगे। बिल पर चर्चा के लिए लोकसभा में कुल 8 घंटे आवंटित किए गए हैं।
मुजफ्फरनगर में टोल कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले चार बाराती गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल
संसद में इस विधेयक को लेकर सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। जल्द ही लोकसभा में विधेयक पेश किया जाएगा, जहां इस पर तीखी बहस होने की संभावना है।