Tuesday, November 5, 2024

शासनादेश पर 11 छात्राओं को विभिन्न सांकेतिक अधिकारी नियुक्त किया

शामली। नवरात्रों के अवसर पर शासनादेश पर शहर के इंटर कालेजों की 11 बालिकाओं को विभिन्न सांकेतिक अधिकारी नियुक्त किया गया। इस दौरान सरस्वती विद्या मंदिर बालिका शाखा की इंटर टॉपर छात्रा आकांक्षा को एक दिन की जिलाधिकारी बनाया गया, जिसने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर फरयादियों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।

 

शनिवार को बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना के अन्तर्गत शासनादेश पर जिले की मेधावी बालिकाओं को प्रशासनिक पदों पर सांकेतिक अधिकारी नियुक्त किया गया, जिसमें सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की इंटर टॉपर छात्रा आकांक्षा को डीएम, एसएन इंटर कालेज कैराना की छात्रा खुशी देवी को सीडीओ, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्रा तृप्ति शर्मा को एडीएम राजस्व, अनुश्री शर्मा को एडीएम न्यायिक, प्रिया को एसडीएम सदर, सुमुखी को परियोजना निदेशक ग्रामीण आजीविका मिशन, शिवम पब्लिक स्कूल मालैंडी की छात्रा इशिका को डीआईओएस, सत्यनारायण इंटर कालेज की छात्रा तनिष्का को जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी,

 

सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्रा पायल को जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी और देवी उमरा कौर वैदिक इंटर कालेज की टॉपर छात्रा नंदनी शर्मा को जिला समाज कल्याण अधिकारी शामली के रूप में नियुक्त किया गया। एक दिन की डीएम बनी आकांक्षा ने शामली कलक्ट्रेट में पहुंचकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरयादियों की समस्याऐं सुनी। इस दौरान उन्होने संबंधित अधिकारियों को फरयादियों की समस्या के समाधान के निर्देश दिये। इस दौरान डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने आकांक्षा का बुके देकर स्वागत किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय