मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर में बाइक पर सवार युवक की अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उठाने का प्रयास किया, तो मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। घंटों चले हंगामें के बाद मदद का आश्वासन मिलने पर शव का पंचनामाभर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
राकेश टिकैत से धक्का मुक्की, शनिवार को मुजफ्फरनगर में होगी पंचायत,नरेश टिकैत ने की घोषणा
खतौली थाना क्षेत्र के गांव चलसीना निवासी करीब 12 वर्षीय विपिन पुत्र धर्मपाल अपने साथी धर्मेंद्र सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर शुक्रवार को अपने गांव से मुजफ्फरनगर जा रहा था।जब वह गांव नावला ईंट भट्टे के समीप पहुंचा तो एक अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में बाइक आने विपिन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इसका साथी धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया, जब पुलिस शव को उठाने पहुंची, तो गुस्साए परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क पर हंगामा खड़ा कर दिया।
मुज़फ्फरनगर में जन आक्रोश रैली में आतंकवाद के विरुद्ध उमड़ा भारी जन सैलाब, नगर में निकाला जुलूस
हंगामें की सूचना पर सीओ खतौली रामाशीष यादव तथा थाना प्रभारी सुभाष अत्री मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों तथा ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया। घंटों हंगामा चलने के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन मिलने पर परिजन शांत हुए।तब जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।