Sunday, February 23, 2025

सनी देओल की प्रॉपर्टी की होगी नीलामी, लोन नहीं चुकाने पर बैंक ऑफ बड़ौदा ने लिया एक्शन

चेन्नई। केंद्र सरकार के स्वामित्व वाले बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने लगभग 56 करोड़ रुपये का ऋण और उस पर ब्याज का भुगतान करने में विफल रहने के चलते एक्टर सनी देओल की मुंबई संपत्ति को ई-नीलामी में डाल दिया है।

बैंक की ओर से अखबार में जारी विज्ञापन से तो ऐसा ही लगता है।

अखबार का विज्ञापन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बीओबी ने कहा है कि कर्जदार अजय सिंह देओल उर्फ ​​सनी देओल पर 26.12.2022 से अब तक की वसूली से कम ब्याज और लागत के साथ बैंक का लगभग 55.99 करोड़ रुपये बकाया है।

बैंक के अनुसार, जिस संपत्ति को ई-नीलामी में रखा गया है, वह 599.44 वर्ग मीटर है और यह मुंबई के जुहू इलाके में स्थित सनी विला के नाम से मशहूर है।

सनी देओल को उधारकर्ता/गारंटर बताया गया है और अन्य गारंटर धर्मेंद्र सिंह देओल और सनी साउंड्स प्राइवेट लिमिटेड हैं।

बैंक वित्तीय संपत्तियों के जुड़े अधिनियम के तहत संपत्ति की नीलामी कर रहा है।

इस नीलामी के लिए प्रॉपर्टी का रिजर्व प्राइस 51.43 करोड़ रुपये रखा गया है।

बीओबी के मुताबिक, संपत्ति का निरीक्षण 14.9.2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच किया जा सकता है।

बैंक ने कहा कि उधारकर्ता/गारंटर बिक्री से पहले किसी भी समय बकाया राशि/लागत/शुल्क और खर्च का भुगतान कर सकते हैं।

नीलामी नोटिस मुंबई के बैलार्ड एस्टेट बीओबी की जोनल स्ट्रेस्ड एसेट रिकवरी ब्रांच द्वारा जारी किया गया है।

जब आईएएनएस ने बीओबी ई-नीलामी विज्ञापन पर उनकी प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की तो सनी देओल फोन पर उपलब्ध नहीं थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय