Tuesday, May 6, 2025

मुज़फ्फरनगर में भाकियू तोमर का शोरूम पर धरना प्रदर्शन,कंपनी पर खराब सामान बेचने का आरोप

मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (तौमर) ने दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे स्थित राधा गोविंद मारुति सुजुकी शोरूम पर धरना प्रदर्शन किया। यूनियन का आरोप है कि एक किसान द्वारा खरीदी गई ग्रैंड विटारा कार मात्र 10 हजार किलोमीटर चलने के बाद ही खराब हो गई और उसका इंजन सीज हो गया, जबकि कंपनी ने इंजन पर 1 लाख किलोमीटर तक की गारंटी दी थी।

मुज़फ्फरनगर में मंदिर से वसूली करने वाले SHO और दरोगा सस्पेंड, SSP ने चलाया डंडा

भाकियू तौमर के जिलाध्यक्ष निखिल चौधरी ने बताया कि किसान फहीम सैफी ने करीब एक साल पहले मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा खरीदी थी। लेकिन गाड़ी अभी 10 हजार किलोमीटर भी नहीं चली थी कि उसका इंजन सीज हो गया। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से कंपनी की लापरवाही है और कंपनी खराब प्रोडक्ट बेच रही है।

इकरा हसन को गरिमा में देना चाहिए था बयान, संजीव बालियान बोले- ज़िले में पुलिस मंदिरों को तो बख्श दे !

धरने पर बैठे किसानों ने आरोप लगाया कि शोरूम प्रबंधन से कई बार संपर्क करने के बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया। शोरूम प्रबंधन इंजन बदलने को तैयार नहीं है। गाड़ी पिछले 15–20 दिनों से शोरूम में ही खड़ी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।

मुजफ्फरनगर में थाना प्रभारी बदले, जयसिंह भाटी शाहपुर, जोगिंदर सिंह ककरौली एसओ बनाए गए 


पीड़ित किसान फहीम सैफी ने बताया कि उन्हें चार दिन में समाधान का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब दस दिन बीत चुके हैं। मजबूरन उन्हें यूनियन के साथ धरने पर बैठना पड़ा है। उन्होंने मांग की कि उनकी गाड़ी का इंजन जल्द से जल्द बदला जाए और भविष्य में किसानों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी न हो।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय