थानाभवन- थाना भवन सहकारी संघ के डेलीगेट चुनाव में 11 पदों में से 9 पदों पर एक एक नामांकनपत्र पद दाखिल हुआ,महिलाओं के लिए दो पद आरक्षित थे ,दोनों ही पदों पर कोई नामांकन नही भरा गया।भरे गये 9 नामंकन पत्र के प्रत्याशियों का निर्विरोध विजयी होने लगभग तय है।
क़स्बे के मोहल्ला क़ानूनगोयान स्थित सहकारी संघ कार्यालय पर डेलीगेट चुनाव के लिए नामांकन की शनिवार का दिन निश्चित था।आज 11 डेलीगेटो को 11 क्षेत्रो से नामांकन पत्र दाखिल करना था।जिनमे से दो महिलाओं के लिए दो क्षेत्र महावतपुर व यारपुर आरक्षित थे।
दोनों क्षेत्र से कोई भी नामांकन दाखिल नही किया गया।हरड फतेहपुर से देवराज पुत्र केदार सिंह,दखोड़ी जमालपुर से तेजवीर पुत्र उदयराज रसीदगढ़ से देशपाल पुत्र ताराचंद,हसनपुर लुहारी से जॉनी पुत्र राकेश, जाफरपुर अनुसूचित जाति से सतपाल पुत्र साधुराम, जलालाबाद से सुखपाल हरिसिंह थानाभवन से महेश चंद पुत्र कैलाश चंद,मुल्लापुर पिछड़ा वर्ग से कविता पत्नी राकेश, चंदेनामाल से गौरव सिंह पुंडीर पुत्र जयप्रकाश ने डेलीगेट के नामांकन पत्र दाखिल किए।
सभी क्षेत्रों से एक एक नामांकन पत्र जमा होने के कारण इनका निर्विरोध निर्वाचन होना लगभग तय है।निर्वाचन अधिकारी एडीओ सुभाष चंद ने बताया कि 27 मार्च को नामांकन वापसी के समय के पश्चात उसी दिन निर्वाचित डेलीगेटों की घोषणा की जाएगी।संघ में 13 डेलीगेट होते है दो मनोनीत तथा दो पर कोई नामांकन नही हुआ, शेष 9 पर एक एक नामांकन पत्र दाखिल हुए है।31 मार्च को सभापति का चुनाव होगा।