चरथावल:-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत चरथावल ब्लॉक परिसर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 70 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे। प्रत्येक जोड़े को 35 हजार रुपये का चेक दिया गया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रणजीत कुमार ने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 70 जोड़ों के विवाह कराए गए हैं। इस दौरान प्रत्येक जोड़े को 35 हजार देने के साथ 10 हज़ार रुपये का घरेलू सामान दिया गया। रणजीत कुमार ने बताया कि 6000 रूपये खानपान पर खर्च किए जाते हैं। इस प्रकार हर एक जोड़े पर 51 हजार रूपये सरकार खर्च कर रही हैं।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बलियान के प्रतिनिधि विवेक बालियान,ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुण्डीर,जिला पंचायत सदस्य राहुल ठाकुर,विपिन त्यागी,प्रधान संगठन अध्यक्ष अशोक पुण्डीर और खंड विकास अधिकारी रणजीत कुमार ने किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने निशुल्क सामूहिक विवाह का कार्यक्रम चला रखा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से गरीब परिवारों की बड़ी सहायता हो रही है। विवेक बालियान,अक्षय पुण्डीर,अशोक पुण्डीर,विपिन त्यागी,राहुल ठाकुर और रणजीत कुमार समेत ब्लॉक के स्टाफ ने सभी वर-वधू को आशीर्वाद दिया बाद में नवविवाहित जोड़ों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर विजय कुमार एडीओ पंचायत ओम कुमार,आलोक कुमार,खुर्शीद आलम,मोहित बालियान, गौरव बालियान, कुलवंत चंद्रा,गय्यूर,गिरीश सैनी,इसरार साबरी, सन्तराम प्रधान, कुशलपाल आदि मौजूद रहे।